उत्तर प्रदेश के झांसी में मनोरंजन का ऐसा नशा चढ़ गया की बार डांसर महिला और पुरुष एसडीएम अधिकारी की लाल बत्ती गाड़ी पर चढ़कर ठुमका लगाने लगे वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला डीएम के पास पहुंचा इसके बाद बैठक बुलाई गई और जांच के आदेश दिए गए ऐसी जानकारी लगी है। यहां तक कि ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस थमाया गया। केवल बार डांसर के इस कर्तक से। जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव में एक परिवार में बच्चे का जन्मदिन था। और वहां डांस चल रहा था तभी SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर एक लड़का वा लड़की डांस करने लगे इस वाहन में हूटर , नीली – लाल बत्ती जल रही है. वहा मौजूद सभी लोग ” बैठ बोलोरो में तेरे खातिर ले आया गाने पर मगन है। उत्तर प्रदेश सरकार भी दर्शाया गया है।
गाड़ी (बोलेरो) यूपी 93 डीटी 5509 है। यह गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पदस्थ एक एसडीएम अधिकारी की बताई गई है। जैसे ही वीडियो सामने आया तो प्रशासन ने ओएसडी और फॉर्म मलिक को नोटिस जारी किया है। खबरों के मुताबिक घटना शाहजहांपुर थाना कि है।
किसने वीडियो किया है अपलोड?
यह वीडियो सोशल मीडिया एक पर मिनाल सुल्तान के नाम यूजर ने अपलोड किया इसके बाद मामला उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग किया गया मामले के बाद डीएम ने बैठक बुलाई और जांच के आदेश दिए हैं । एसडीएम का कहना है कि उस वक्त वाहन बीडीए के आेएसडी को अटैच की गई थी लेकिन उक्त वह वहां नहीं थे। ऐसे में ड्राइवर को जिम्मेदार माना जा रहा है।
Leave a comment