Rewa Today Desk : भारत के एकमात्र 2000 करोड़ के आंकड़े को छूने वाले आमिर का नया लुक आखिर क्या है राज भारत की फिल्मों की बात की जाए तो आज तक फिल्मी पर्दे पर एक ही फिल्म ऐसी बनी है, जिसने 2000 से ज्यादा का कलेक्शन किया है. यह फिल्म है आमिर खान की दंगल. दंगल की बात की जाए तो इसके आसपास आज तक कोई भी दूसरी फिल्म नहीं पहुंच सकी .आमिर खान के मुकाबले शाहरुख खान की फिल्म लगभग आधी ही कमाई कर पाई है शाहरुख खान की फिल्म बा मुश्किल 1000 के आंकड़े को ही छु पाई. सलमान तो यहां भी नहीं पहुंच पाए. यह आमिर खान की सबसे बड़ी सफलता मानी जा सकती है.
आमिर नए लुक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आमिर खान अभी पिछले दिनों मुंबई में दिखाई दिए अविनाश गोवारिकर के बर्थडे पार्टी में आमिर को देखकर जल्दी कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया यह आमिर के लिए कोई नई बात नहीं आमिर कई बार अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर चुके हैं इस बार आमिर का लुक एकदम बिल्कुल नया था जहां एक और उनके लंबे और घुंघराले बाल दिख रहे थे उनके चेहरे पर चश्मा एक नया ही लुक दे रहा था आमिर को इस दौरान उन्होंने व्हाइट और ब्लू शर्ट का कुर्ता पहना हुआ था जिस पर उन्होंने डार्क ब्लू पजामा पहना था .आमिर का यह लुक देखकर साफ तौर से लग रहा था, आमिर कुछ नया करने की सोच रहे हैं. इसीलिए शायद कहलाते हैं मिस्टर परफेक्ट.
कहानी के किरदार में पूरी तरीके से ढल कर एक समय पर एक ही फिल्म करने वाले आमिर की बात ही निराली है. अब देखना है आमिर खान का यह लुक उनकी किस पिक्चर में नजर आएगा फिलहाल अभी आमिर के बारे में कोई भी जानकारी निकाल कर बाहर नहीं आ रही है आमिर निकट भविष्य में किस फिल्म में नजर आएंगे . आमिर का प्रोडक्शन हाउस फिलहाल लाहौर 1947 के नाम से फिल्म बना रहा है. इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, सनी देओल जिनकी गदर टू इस समय जमकर गदर मचा रही है .इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे राजकुमार संतोषी जिन्होंने सनी देओल के साथ कई हिट फिल्में दी है.
घातक आपको आज भी याद होगी. आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. आमिर खान की बात की जाए तो लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान करीना कपूर के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर की अन्य फिल्मों की तरह कमल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन उनके प्रोड्यूसर के रूप में आने वाली फिल्म लाहौर 1947 नाम से ही लगता है. भारत-पाकिस्तान 47 के बंटवारे को लेकर बनी फिल्म हो सकती है. जिसमें सनी देओल का तड़का नजर आएगा, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जा सकती है.
What is the secret of Aamir’s new look, who is the only one in India to touch the figure of Rs 2000 crore?
Talking about Indian films, till date only one film has been made on the screen, which has collected more than Rs 2000. This film is Aamir Khan’s Dangal. If we talk about Dangal, till date no other film has been able to come close to it. In comparison to Aamir Khan, Shahrukh Khan’s film has been able to earn only half the amount. Shahrukh Khan’s film Baa Mushkil could only touch the figure of Rs 1000. Salman could not even reach here. This can be considered as Aamir Khan’s biggest success.
Aamir Khan is once again in the news for his new look. Recently, Aamir Khan was seen in Mumbai at Avinash Gowarikar’s birthday party. Seeing Aamir, no one could immediately recognize him. This is not a new thing for Aamir. Aamir used to tell his fans many times. Surprised, this time Aamir’s look was completely new where his long and curly hair was visible. Glasses were giving a new look to Aamir on his face. During this time he was wearing a white and blue shirt kurta. But he was wearing dark blue pajama. Seeing this look of Aamir, it was clearly visible that Aamir is thinking of doing something new. That’s probably why he is called Mr. Perfect.
The thing about Aamir who completely adapts to the character of the story and does only one film at a time is unique. Now it has to be seen in which of his films will this look of Aamir Khan be seen. At present, no information is coming out about Aamir in which film will Aamir be seen in the near future. Aamir’s production house is currently making a film titled Lahore 1947. In this, Sunny Deol will be seen in the lead role, whose Gadar 2 is currently making waves. This film will be directed by Rajkumar Santoshi who has given many hit films with Sunny Deol.
You will still remember Ghatak. Aamir Khan is producing this film. Talking about Aamir Khan, Aamir Khan was seen with Kareena Kapoor in Laal Singh Chaddha. This film could not do well at the box office like Aamir’s other films. But the name of his upcoming film as a producer seems to be Lahore 1947. There could be a film based on the partition of India-Pakistan 47. In which Sunny Deol’s charm will be seen, the film can be considered a guarantee of success at the box office.
Leave a comment