आम आदमी पार्टी 22 जून को नगर निगम का घेराव करेगी यह जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश पटेल ने बताया कि रीवा शहर में पानी की भारी किल्लत है कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था चुनाव जीते ही पानी की समस्या हल कर देंगे लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ जिसके चलते पानी की समस्या को लेकर 22 जून को आम आदमी पार्टी करेंगी नगर निगम का घेराव कांग्रेस पार्टी को याद दिलाएगी उसका वचन पत्र
आप का नगर निगम में यह घेराव रीवा के ज़िला अध्यक्ष ई॰दीपक सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा घेराव का मुख्य कारण प्रमुख रूप से पानी की समस्या नगर में व्याप्त है ,लोग के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा है ,कोशों दूर जाकर बच्चे ,बुजुर्ग ,महिलायें पानी के लिए जाती है ,जहाँ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था की हर घर नल कनेक्शन का और जलकर में 50प्रतिशत छूट का ,अपने वादों में पूरी तरह से विफल हो रही है , आलम ये है जहाँ पानी आता था वहा भी पानी बंद हो गया , सम्पत्ति कर में 25%छूट का वादा किया उसमें भी विफल रही ,वही कहा था कि खुली जमीनो को टैक्स मुक्त करेंगे उसमें भी विफल रही वही ग़रीबो को सौ प्रतिशत करो में छूट की बात कही थी वो भी पूर्ण करने में विफल रही , इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी घेराव करेगी, सुबह 11.30 बजे कोठी कंपाउंड़ अग्रसेन चौक के पास इकट्ठा होकर रैली के माध्यम से शिल्पी प्लाज़ा से होते हुए नगर निगम पहुँचकर घेराव करेगी, जिसमें पार्टी के ज़िला के पदाधिकारी,सभी विंग के पदाधिकारी,सभी ब्लॉक के पदाधिकारी ,पार्टी के क्रांतिकारी साथी, और आम जनता शामिल होगी।
aAP will siege the Municipal Corporation and remind the Congress about the promissory note
Giving this information, the Aam Aadmi Party will lay siege to the Municipal Corporation on June 22, Ved Prakash Patel, the media in-charge of the Aam Aadmi Party, said that there is a huge water shortage in Rewa city, the Congress party had claimed that they will solve the water problem as soon as they win the elections, but No work has been done in this direction, due to which the Aam Aadmi Party will gherao the Municipal Corporation on June 22 regarding the water problem and will remind the Congress party of its promise letter. This gherao in your Municipal Corporation will be done under the leadership of Rewa’s District President E.Deepak Singh. Women go for water, where in the municipal elections, the Congress had promised that every house will get tap connection and 50 percent discount on water tax, it is completely failing in its promises, the situation is where water used to come. Water also stopped, promised 25% exemption in property tax, failed in that too, said that open lands will be made tax free, failed in that too, promised 100% tax exemption to poor, to fulfill that too Failed, the party will gherao on all these issues, gathering near Kothi Compound, Agrasen Chowk at 11.30 am and reaching Municipal Corporation via Shilpi Plaza through rally, in which party’s district office bearers, all wing office bearers All the block office bearers, revolutionary companions of the party, and the general public will be involved.
Leave a comment