एसी चोर अमहिया पुलिस की हिरासत में तीन चोरियां कबूली
अमहिया पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत की तीन चोरियो के आरोपि को पकड़ने में कामयाबी मिली है पुलिस ने चोर को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है अमहिया पुलिस ने 28. एवं 29. के दरमियानी रात बैंक आफ बडौदा शाखा सिरमौर चौराहा से एसी के दो नग आउटर चोरी करने वाले आरोपी गुल्लू बंसल पिता किशोरीलाल बंसल उम्र 23 वर्ष निवासी निराला नगर बस्ती थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा को नगदी एवं चोरी के सामान सहित गिरफ्तारकरने मे कामयाबी मिली है पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने अपने साथी करन बंसल के साथ मिलकर 20 दिन पहले बीएसएनएल आफिस से केबिल चोरी तथा 06 महीने पहले पीटीएस कैम्पस में बाहर लगे 02 नग पुराने मोटर स्टाटर एवं केविल कॉपर तार चोरी कर उसे बेचकर मिले पैसे आपस मेंबाँट लिये थे पुलिस ने आरोपी के पास से 20000 रुपये नगदी एवं एसी के आउटरो के जले हुए पार्सट् जप्त किया है। आरोपिय को पुलिसने गिरफ्तार कर के न्यायालय पेश किया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उनि अरविंद राठौड़, उनि निशा खुता, प्रआर 273 विनोद चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक 970 हफीजुर्रहमान ,आरक्षक 577 पीयूष मिश्रा ,आर.520 विक्रम वर्मा तथा महिला आरक्षक 1068 चन्दकान्ता बारस्कर आर 25 अनूप त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही।
AC thief confessed three thefts in the custody of Amahiya police
Amahiya police have succeeded in arresting the accused of three thefts under the police station. Succeeded in arresting accused Gullu Bansal father Kishorilal Bansal age 23 years resident of Nirala Nagar Basti Thana Vishwavidyalaya District Rewa along with cash and stolen goods. Police caught the accused and interrogated him. Along with Karan Bansal, 20 days ago cable theft from BSNL office and 06 months ago 02 pieces of old motor starter and cable copper wire installed outside in PTS campus were stolen and the money received was distributed among themselves. And seized the burnt parts of the outro of the AC. Police arrested the accused and produced him in the court. Station in-charge Uni Arvind Rathod, Uni Nisha Khuta, Pr 273 Vinod Chaturvedi, head constable 970 Hafizur Rahman, constable 577 Piyush Mishra, R.520 Vikram Verma and female constable 1068 Chandkanta Barskar R 25 Anoop Tripathi played a key role in arresting the accused.
Leave a comment