Rewa Today Desk : बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। अजय सिंह राहुल से जब पत्रकारों ने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट में तमाम बड़े नेताओं का नाम है केवल सिंधिया को छोड़कर तब उन्होंने चुटकी लेते कि ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज के लिए विधानसभा चुनाव बहुत छोटी बात है। विधानसभा में वे खरीद फरोख्त तो करा सकते हैं, लेकिन लड़ने की उनमें हिम्मत नहीं है।
अब तो वह लोकसभा भी नहीं लड़ सकते पिछली बार हार गए थे ना उनके लिए बेहतर है राज्यसभा में ही रहें आये, दूसरी और अजय सिंह राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ आ गई। इसलिए आखिरी चुनाव में सभी को मौका दे दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का कहना था बीजेपी के लिए यह अंतिम चुनाव है अच्छा हुआ मोदी शाह सभी को मौका दे दिया
बीजेपी की नैया डूबने वाली है
कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल का कहना था इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कहीं यह चुनाव हार न जाएं, यदि ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा। तब तो भारतीय जनता पार्टी के लिए संदेश 2024 के लिए बेहद खराब होगा उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारा है।
उससे लगता है कि बीजेपी को अब उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे इससे साफ हो गया है कि बीजेपी चुनाव हार रही है, लेकिन अब यह किसी को भी चुनाव मैदान में उतार दें, जनता भी समझ गई है कि बीजेपी की नैया डूबने वाली है। भारतीय जनता पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्री सहित चार सांसदों को चुनाव में उतारा है. इससे साफ प्रदर्शित होता है भारतीय जनता पार्टी अपनी हर पहले ही मान चुकी है.
Assembly is a small matter for Scindia ji, he cannot even contest Lok Sabha, he remained in Rajya Sabha only, former leader of opposition Ajay Singh taunted.
Regarding the list of candidates of BJP, former leader of opposition Congress, veteran leader Ajay Singh Rahul fiercely targeted Union Minister Jyotiraditya Scindia. When journalists asked Ajay Singh Rahul that the names of all the big leaders are in the second list of Bharatiya Janata Party except Scindia, he quipped that assembly elections are a very small thing for Jyotiraditya Scindia Maharaj. They can indulge in horse-trading in the Assembly, but they do not have the courage to fight.
Now he cannot even contest the Lok Sabha, he had lost last time, it is better for him to remain in the Rajya Sabha, on the other hand, Ajay Singh Rahul thanked Prime Minister Modi and Amit Shah and said that it was good that they understood the ground reality. . Therefore, everyone was given a chance in the last elections. Former leader of opposition Ajay Singh Rahul said that this is the last election for BJP, it is good that Modi Shah gave a chance to everyone.
BJP’s boat is about to sink
Congress leader Ajay Singh Rahul said that all those contesting the assembly elections this time are senior Union ministers. Raising the question, he said that if this election is lost, what will happen if that happens. Then the message for Bharatiya Janata Party will be very bad for 2024. He said that the way BJP has fielded Union Ministers and MPs. It seems that BJP is no longer getting candidates.
This has made it clear that BJP is losing the elections, but now it can field anyone, the public has also understood that BJP’s boat is going to sink. Bharatiya Janata Party has fielded four MPs including three Union Ministers in the elections. This clearly shows that the Bharatiya Janata Party has already accepted its position.
Leave a comment