जिले में अब तक 655.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज पिछले साल इसी दौरान 643.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी रीवा में पिछले साल के मुकाबले इस साल हो गई ज्यादा बारिश अभी तक की बात की जाए तो सर्वाधिक वर्षा हनुमान में 876.6 मिली मीटर और सबसे कम वर्षा त्यौथर में 327 मिली मीटर दर्ज की गई है
Rewa Today Desk : रीवा जिले में 14 सितम्बर तक की बात की जाए 14 सितम्बर को 10.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख से मिली जानकारी बताती है कि रीवा जिले में एक जून से अब तक कुल 655.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इस अवधि में हुजूर तहसील में 705.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, रायपुर कर्चुलियान में 427.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, गुढ़ में 768 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, सिरमौर में 511.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, त्योंथर में 327 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है यह जिले में सबसे कम है, मऊगंज में 699.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है,
हनुमना में सर्वाधिक 876.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, सेमरिया में 546.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, मनगवां में 859 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जवा में 753.4 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 740 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 643.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.2 मिलीमीटर है।
पिछले साल से इस साल की अभी तक की बारिश की तुलना रीवा जिले में की जाए तो लगभग 12 मिलीमीटर बारिश इस साल ज्यादा हो चुकी है लेकिन जिस तरीके से मौसम की बेरुखी है उसको देखकर किसान काफी चिंतित है बारिश ने जिस तरीके से जिले को सीचां है उसके हिसाब से खेती सूखने के कगार पर पहुंच रही है. भले ही मौसम विभाग पिछले बार से इस साल अभी तक ज्यादा बारिश होने की बात कह रहा है लेकिन किसान की नजर आज भी आसमान पर लगी हुई है उसे तेज बारिश की दरकार है.
Average rainfall recorded in the district so far is 655.8 mm.
Desk :Average rainfall recorded in the district so far is 655.8 mm. Last year during the same period, 643.7 mm rainfall was recorded. This year there has been more rainfall in Rewa than last year. If we talk about it till now, the highest rainfall is 876.6 mm in Hanuman and the least rainfall is 327 mm of rainfall has been recorded in Tiyothar.
If we talk about Rewa district till September 14, an average rainfall of 10.4 mm was recorded on September 14. In this regard, information received from the Superintendent of Land Records shows that a total of 655.8 mm average rainfall has been recorded in Rewa district since June 1. During this period, 705.6 mm rainfall has been recorded in Huzur tehsil, 427.5 mm rainfall has been recorded in Raipur Curchulian, 768 mm rainfall has been recorded in Gurh, 511.2 mm rainfall has been recorded in Sirmaur, 327 mm rainfall has been recorded in Teonthar.
This is the lowest in the district, Mauganj has recorded 699.2 mm rainfall, Hanumana has recorded the highest rainfall of 876.6 mm, Semaria has recorded 546.2 mm rainfall, Mangawan has recorded 859 mm rainfall. An average rainfall of 753.4 mm has been recorded in Jawa and 740 mm of average rainfall has been recorded in Naigarhi tehsil. During the same period last year, an average rainfall of 643.7 mm was recorded in the district.
The average annual rainfall of the district is 1044.2 mm. If we compare the rainfall of this year till last year in Rewa district, there has been about 12 mm more rainfall this year, but the farmers are very worried seeing the indifference of the weather and the manner in which the rains irrigate the district. According to him, farming is on the verge of drying up. Even though the Meteorological Department is saying that there will be more rain this year than last time, the farmer’s eyes are still on the sky, he needs heavy rain.
Leave a comment