Rewa Today Desk : 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर आयोजित, 50 से अधिक बनाये गये आयुष्मान कार्ड जनपद पंचायत कार्यालय मऊगंज में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 50 से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों ने कार्ड बनाकर इस योजना का लाभ दिलाया गया।
इनकी उपस्थिति में लगा
प्रदेश प्रभारी आयुष्मान भारत योजना चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अमित तिवारी के साथ ही डॉ प्रदुम्न शुक्ला बीएमओ, डॉ. नीतू सिंह, निखिल दुबे, नीरज तिवारी, प्रिया शुक्ला, रामनिवास तिवारी, डॉ. अमर पटेल, डॉ विपिन दुबे, डॉ. अखंड सिंह, रविंद्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। वरिष्ठ नागरिकों में राम आसरे गुप्ता लक्ष्मी त्रिपाठी, आदि हितग्राहियों ने कैंप का लाभ उठाया।
यह मिलेगी सुविधा
डॉ. अमित तिवारी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के जो भी वरिष्ठ नागरिक अभी तक यह कार्ड नहीं बनवा पाए हैं वह अति शीघ्र इस कार्ड को बनवाकर शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा है। यह कार्ड सभी वरिष्ठ नागरिक बनवा सकते हैं जो 70 वर्ष से ऊपर के हैं।
आगे कहां-कहां लगेगा कैंप
इसमें कोई केटेगरी नहीं है वह चाहे गरीब हो मध्यम वर्ग का हो या अमीर। आगामी 6 जनवरी को नईगढ़ी एवं 9 जनवरी को हनुमना में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नि:शुल्क कैंप लगाए जाएंगे।
Leave a comment