आईपीएल मैं लड़ाई ऑरेंज पर्पल कैप की कौन मारेगा बाजी
आईपीएल की धूम इस समय चारों और सुनाई दे रही है जिस तरीके से मैचों के परिणाम आ रहे हैं वह भी अंतिम ओवर में लगातार रोमांच बढ़ता चला जा रहा है वहीं दूसरी ओर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लड़ाई भी अंतिम मुकाम पर पहुंच रही है हम आपको बता दें ऑरेंज कैप दी जाती है टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए तो पर्पल कैप दी जाती है सर्वाधिक विकेट लेने के लिए इस समय ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार आरसीबी के फाफ डू प्लेसिस अभी तक निकल कर सामने आए हैं उन्होंने 671 रन बनाए हैं वहीं दूसरी ओर शुभ्मन गिल जो गुजरात की ओर से खेल रहे हैं 576 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं तो राजस्थान रॉयल्स के उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल उनसे 1 रन कम यानी 575 रन बनाकर दौड़ में बने हुए हैं अगर कैप के रेस में शामिल खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो सबसे ऊपर हैं गुजरात के मोहम्मद शामी 23 विकेट लेकर इतने ही विकेट लिए हैं गुजरात के ही राशिद खान ने राजस्थान के यूज़वेंद्र चहल 21 विकेट के साथ इस तालिका में मौजूद हैं वही इस तालिका में एक चौंकाने वाला नाम भी है वह है पीयूष चावला का पीयूष चावला मुंबई की ओर से खेल रहे हैं समीक्षक मानकर चल रहे थे उनका क्रिकेट कैरियर लगभग खत्म सा हो गया है पिछली बार वह आईपीएल का हिस्सा भी नहीं थे लेकिन इस बार उनका मुंबई की ओर से चमत्कारिक प्रदर्शन जारी है इस तालिका को देखकर साफ तौर से कहा जा सकता है
गुजरात के तीन खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी इसमें मौजूद दिखाई दे रहे हैं मोहम्मद शामी और राशिद खान गुजरात की ओर से खेल रहे हैं गेंदबाजों का सिरमौर कौन दोनों के बीच में रेस लगातार जारी है इस तालिका पर नजर डाली जाए तो गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए शुरू के चारों स्थान पर 3 में भारतीय गेंदबाजों का कब्जा है जबकि इस लीग में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मौजूद हैं राशिद खान को अगर निकाल दिया जाए तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी स्पिनर यूज़वेंद्र चहल पीयूष चावला तालिका में मौजूद है इनका प्रदर्शन साफ तौर से बता रहा है भारतीय गेंदबाज किसी से कम नहीं बल्लेबाजों में पहले तीन स्थानों में दो भारतीय मौजूद हैं शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल दोनों युवा हैं प्रतिभाशाली हैं हालांकि शीर्ष क्रम में फफ डू प्लेसिस मौजूद लेकिन अभी लीग अपने अंतिम पड़ाव पर जरूर पहुंच गई है लेकिन खत्म नहीं हुई आईपीएल खत्म होते-होते ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लड़ाई और तेजी से बढ़ेगी क्योंकि आईपीएल लीग के अंतिम लम्हों में खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए सर्वाधिक अपना सब कुछ लगाते नजर आ रहे हैं फिलहाल जिस तरीके से टॉप 3 में फिर चाहे गेंदबाजी की बात हो या बल्लेबाजी में 6 में चार भारतीय खिलाड़ी का होना यह दर्शाता है भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं इस आईपीएल के दौरान इस बात को देखा भी गया है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लड़ाई भी इस ओर इशारा करती है
Battle of IPL Orange Purple Cap Ki Kaun Marega Baazi
IPL fanfare is being heard all around at this time the manner in which the results of the matches are coming that too the thrill is increasing continuously in the last over while on the other hand Orange Cap and Purple Cap The battle is also reaching its final stage, let us tell you that the Orange Cap is given for scoring the most runs in the tournament, while the Purple Cap is given for taking the most wickets. Faf du Plessis of RCB is currently the biggest contender for the Orange Cap. He has scored 671 runs, on the other hand, Shubman Gill, who is playing for Gujarat, is at number two by scoring 576 runs, while Yashasvi Jaiswal, the rising talent of Rajasthan Royals, is one run less than him i.e. 575 runs. If we look at the players involved in the race for the cap, then Mohammed Shami of Gujarat has taken the same number of wickets with 23 wickets. Rashid Khan of Gujarat has taken the same number of wickets. Yuzvendra Chahal of Rajasthan is present in this table with 21 wickets. There is also a shocking name in this table, that is Piyush Chawla’s Piyush Chawla playing for Mumbai.
Critics were assuming that his cricket career is almost over. Last time he was not even a part of IPL but this time His miraculous performance continues for Mumbai. Looking at this table, it can be clearly said that three players from Gujarat and two players from Rajasthan Royals are present in it. Mohammad Shami and Rashid Khan are playing for Gujarat. The race between the two is on continuously, if we look at this table, Indian bowlers are occupying 3 of the four opening positions, while Rashid Khan is the best bowler in the world in this league. Fast bowler Mohammed Shami, spinner Yuzvendra Chahal, Piyush Chawla are present in the table, their performance is clearly telling, Indian bowlers are not less than anyone, there are two Indians in the first three places among batsmen, Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal, both are young and talented. Faf du Plessis is present in the top order, but the league has definitely reached its final stage, but it is not over. By the end of IPL, the battle of Orange Cap and Purple Cap will increase rapidly because in the last moments of the IPL league, the players will try to win their team. Most of them seem to be giving their all for the IPL, the way in which there are four Indian players in the top 3, whether it is bowling or batting, it shows that there is no dearth of talent in India during this IPL. It has also been seen that the battle of Orange Cap and Purple Cap also indicates this.
Leave a comment