Rewa Today Desk :गरीब कल्याण का ढोंग करने वाले भाजपा नेता जनता को जवाब दें कमलेश्वर पटेल क्षेत्रीय विधायक,पूर्व मंत्री और सिहावल से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सिंह सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह सरकार गरीबों को मिटाने में लगी है। सामाजिक पेंशन, विकलांग पेंशन, पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति,संबल योजना की राशि सहित अन्य योजनाओं की राशि पिछले अनेक वर्षों से नहीं दी गई है।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनजातीय बंधुओं को साहूकारों के कर्ज से अभी तक मुक्ति नहीं दिलाई जबकि वादा किया था कि 15 अगस्त 2020 तक साहूकारों के कर्ज से उन्हें मुक्ति दिला दी जाएगी.
विधायक श्री पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के गहिरा, खाड़ी, मुसलहवा, तरिहा,मुर्दाडीह,हटवा खास, खोरबा, कारिमाटी, लोहीडांड सहित अनेक गांव का जनसंपर्क करते हुए कही।
श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय समाज के सिर्फ वोट लेने से ही भाजपा का संबंध है. उनके मुद्दों को हल करने में उनकी कोई रुचि नहीं है.श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय समुदाय के लोगों को साहूकारों के चंगुल के बचाने के लिए जो कानून लाया था उसका आज कोई अता-पता नहीं है. क्या कानून लागू हो गया है? यदि लागू हो गया तो सरकार ने उस पर क्या कार्रवाई की? कितने साहूकारों पर कार्रवाई की गई और कितने साहूकारों का लाइसेंस निरस्त किया गया? जनजातीय भाइयों का कितना कर्ज शून्य कर दिया?श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय भाईयों का हित करने का ढोंग करने वाली बीजेपी का कोई भी नेता आज इस सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोई काम नहीं किया तो जवाब क्या देंगे.
शिवराज सरकार अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति विधेयक-2020 लाकर 15 अगस्त 2020 तक गैर लाइसेंसी साहूकार से लिया कर्ज शून्य करने का वादा किया था.
शिवराज सिंह सरकार ने यह भी कहा था कि कर्ज के बदले में कोई वस्तु या दस्तावेज गिरवी रखे गए हैं तो उन्हें भी वापस लौटाना होगा.
शिवराज सिंह सरकार ने साहूकारों पर कार्रवाई करने से इसलिए मना कर दिया कि ज्यादातर साहूकार भाजपा के पदाधिकारी है.
श्री पटेल ने कहा कि पिछले18 सालों में सरकार यह भी नहीं बता सकी प्रदेश में कितने गैर कानूनी साहूकार काम कर रहे हैं जिन्होंने जनजातीय भाईयों को पीढ़ीयों से क़र्ज़ में डुबो दिया है. यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं मालूम तो कम से कम भाजपा के जनजातीय उम्मीदवार ही बताएं कि कितने जनजातीय भाइयों को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति दिलाई है? उन्होंने कहा कि यह समय सच बोलने का है. कम से कम सच बोलकर अपने पाप कम कर ले.
जनसंपर्क के दौरान यह रहे मौजूद
जनसंपर्क में जनपद सदस्य रवि सिंह परिहार,अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल शारदा सिंह गुड्डू,
अध्यक्ष,जनपद पंचायत कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह गोंड,जनपद सदस्य रामानंद यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
BJP government is engaged in eradicating the poor: Kamleshwar Patel
BJP leaders pretending to do poor welfare should answer to the public Kamleshwar Patel Regional MLA, former minister and Congress candidate from Sihawal, Kamleshwar Patel has sharply criticized the Shivraj Singh government and said that the Shivraj Singh government is engaged in eradicating the poor. The amount of social pension, disabled pension, scholarship for backward class students, Sambal Yojana and other schemes has not been given for the last many years.
MLA Shri Patel said that the BJP government of the state has not yet freed the tribal people from the debt of moneylenders even though it had promised that they will be freed from the debt of moneylenders by August 15, 2020.
MLA Shri Patel said this today while doing public relations in many villages of Sihawal assembly constituency including Gahira, Khadi, Musalhwa, Tariha, Murdadih, Hatwa Khas, Khorba, Karimati, Lohidand.
Shri Patel said that BJP is concerned only with getting votes from the tribal community. He has no interest in solving their issues. Mr. Patel said that the law which was brought to save the people of tribal community from the clutches of moneylenders has no trace today. Has the law been implemented? If it was implemented, what action did the government take on it? How many moneylenders were acted upon and how many moneylenders’ licenses were cancelled? How much debt of the tribal brothers has been reduced to zero? Mr. Patel said that none of the BJP leaders who pretend to do welfare of the tribal brothers are ready to answer this question today. He said that what will the answer be when no work is done?
Shivraj government had promised to reduce the loans taken from unlicensed moneylenders to zero by 15 August 2020 by bringing the Scheduled Tribe Debt Waiver Bill-2020.
Shivraj Singh government had also said that if any item or document has been pledged in return for the loan, then they will also have to be returned.
Shivraj Singh government refused to take action against moneylenders because most of the moneylenders are BJP officials.
Shri Patel said that in the last 18 years the government could not even tell how many illegal moneylenders are working in the state who have kept the tribal brothers in debt for generations. If the Chief Minister of the state does not know, then at least the tribal candidates of BJP should tell how many tribal brothers have been freed from the debt of moneylenders? He said that this is the time to speak the truth. At least reduce your sins by speaking the truth.
Be present during public relations
In public relations, district member Ravi Singh Parihar, President, Block Congress Committee Sihawal Sharda Singh Guddu,
President, District Panchayat Kusmi, Mrs. Shyamwati Singh Gond, District Member Ramanand Yadav and many workers were present.
Leave a comment