BREAKING NEWS रीवा सीधी फोरलेन सड़क मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण पर प्रतिबंध लगाने को कलेक्टर के नाम एक पत्र सामने आया है जिसमें 26 गांव की जमीन विक्रय पर रोक लगाने और कम खर्च करने का पत्र नीचे दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के रीवा-सीधी खंड के दो लेन से चार लेन के निर्माण/चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु, तहसील चुरहट एवं तहसील गोपद बनास के अंतर्गत प्रभावित 26 ग्रामों की भूमि एवं संरचनाओं के क्रय, विक्रय, विभाजन एवं डायवर्सन पर प्रतिबंध लगाने का कलेक्टर के नाम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से लेटर आया है। NHAI के महानिदेशक आनंद प्रसाद के द्वारा पत्र लिखा गया है। जिसका उद्देश सरकार के अनावश्यक खर्च को नियंत्रित करना है।
इस पत्र में लिखा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 के रीवा-सीधी खण्ड के दो लेन से चार लेन / चौड़ीकरण निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु तहसील चुरहट एवं तहसील गोपद बनास के अंतर्गत प्रभावित ग्रामों की मूरि एवं संरचनाओं की खरीद, बिक्री, बटांकन एवं सायवरांग में रोक लगाने वा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली, द्वारा
भारत माला परियोजना के अन्तर्गत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 के
रीवा-सीधी खण्ड के दो लेन से चार लेन चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके अन्तर्गत रीवा-सीधी मार्ग का डी.पी.आर. तैयार कराये जाने का कार्य प्रगति पर है. उक्त सी.पी.आर. सलाहकार कम्पनी मेसर्स आई.सी.टी द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए 3 (३) की प्रक्रिया पूर्ण की जाकर, 3 (A) की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। उक्त संबंध में लेख है कि, उक्त परियोजना में, जिला सीधी की तहसील चुरहट के कुल 01 ग्राम सर्रा एवं तहसील गोपद बनास के कुल 26 ग्रामों कठौतहा, मिर्चवार, बढ़ौरा, कुबरी, तेन्दुआ, सोनवर्षा, पनवार चौहानन, पनवार वघेलान, नौगयां धीरसिंह, बसौड़डा, जमोड़ी सेगरान, पनवार सेंगरान, मुठिगंवाकलां, पढ़रा, मौहरियाकलां, सीधी खुर्द, खैरही, रामगढ़, मूली, सोनाखड़, कोठार, जौरोधा, बटौली, जोगीपुर दक्षिण,
जोगीपुर उत्तर, नौगवां दर्शनसिंह की भूमि का क्रय, विक्रय, गटांकन एवं डायवर्सन की प्रक्रिया पर, तत्काल प्रभाव
से रोक लगाया जाना आवश्यक है, जिससे शासन को होने वाले अनावश्यक व्यय को रोका जा सकता है। 3. अतः आपसे सादर अनुरोध है कि, तहसील चुरहट एवं तहसील गौपद बनास, जिला सीधी के प्रभावित प्रामों की भूमियों एवं संरचनाओं की खरीद, मिकी, बटांकन एवं डायवर्सन में, त्वरित रोक लगाने बावत् सभी रजिस्ट्रार सहित सर्व संबंधितों को आदेश जारी करने का कष्ट करें जिससे कि शासन को अनावश्यक व्यय एवं शासकीय राशि की हानि से बचाया जा सके।
1,500 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
खबरों के मुताबिक केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश में 20,000 करोड़ की सौगात सड़क बिछाने की दी जिसमे नवीनीकरण/ चौड़ीकरण/ नवनिर्माण कार्य जुड़े है. प्रदेश के कई जिलों में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। उक्त योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India ) के पास रीवा – सीधी फोरलेन चौड़ीकरण के लिए 1,500 करोड़ का सेंसन हुआ था।
Leave a comment