Rewa Today Desk : सिद्धार्थ तिवारी को महामंत्री बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने की दौड़ से किया बाहर? रीवा जिले की बात की जाए तो रीवा में विधानसभा की 8 सीट हैं. वर्तमान में सभी सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. कांग्रेस ने इसके बावजूद पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश में सरकार बना ली थी. रीवा जिले में इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी इस बार कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम उठा रही है. जीतने वाले प्रत्याशियों पर उसकी नजर बनी हुई है. कांग्रेस कोई भी चूक नहीं करना चाहती. ऐसे में श्रीनिवास तिवारी के नाती पूर्व सांसद सुंदरलाल के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को चुनाव के ठीक पहले महामंत्री बनने का क्या है मतलब. राजनीतिक गलियारों में यह सवाल तेजी से गूंजने लगा है. सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर विधानसभा सीट से मांग रहे थे टिकट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के नाती पूर्व सांसद सुंदरलाल के बेटे अपने बाबा की सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. जिसके चलते उनकी तैयारी काफी लंबे समय से चल रही थी. पिछले दिनों उन्होंने 17 सितंबर को अपनी ताकत दिखाते हुए यहां पर एक आयोजन किया था.

जो आयोजन एक लंबे समय से रीवा में होता चला आ रहा था. श्रीनिवास तिवारी के जन्म उत्सव का. इस दौरान यह माना जा रहा था सिद्धार्थ तिवारी विधानसभा का चुनाव त्योथर से लड़ना चाहते हैं. अब जब विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उनको महामंत्री बना दिया गया है. तो राजनीतिक गलियारों में इस बात चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि उनको विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा.
ऐसे में सिद्धार्थ तिवारी के करीबी रीवा के वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद ऋषिकेश त्रिपाठी उर्फ स्वतंत्र शर्मा का कांग्रेस से इस्तीफा देना कई सवालों को जन्म देता है. निकट भविष्य में अमहिया कैंप का विधानसभा चुनाव में किस तरीके का रुख रहेगा यह देखने लायक रहेगा. जन आक्रोश रैली में सक्रिय रूप से नजर नहीं आए थे सिद्धार्थ तिवारी पिछले दिनों रीवा में पूरे प्रदेश के साथ जन आक्रोश रैली निकाली गई थी. इस रैली में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी के संजय कपूर खास तौर से मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में हाई कमान ने उनको यह भी कहा था, नजर रखी जाए टिकट मांगने वालों की सक्रियता पर. लेकिन जिस तरीके से तमाम नेता नजर आए शिव सिद्धार्थ तिवारी को छोड़कर उसको देखकर, उस समय से यह माना जा रहा था सिद्धार्थ टिकट की दौड़ से बाहर हो गए.

पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर का क्षेत्र में अच्छा खासा है प्रभाव कांग्रेस के टिकट के एक बड़े दावेदार रमाशंकर सिंह पटेल ने पिछले दिनों जन आक्रोश रैली के दौरान एक बड़ी सभा करके अपने उपस्थिति जोरदार तरीके से दर्ज कराई थी. रमाशंकर पिछला चुनाव हार गए थे. अच्छा खासा वोट पाने के बाद भी उनकी हर में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी गीता माझी की भूमिका महत्वपूर्ण मानी गई थी.
उन्होंने लगभग 15000 के आसपास वोट कबाड़ लिए थे. गीता माझी इस बार कांग्रेस में है, कांग्रेस प्रत्याशी जो भी होगा उसको इसका फायदा जरूर मिलेगा. यह अलग बात है, गीता माझी भी टिकट मांग रही है. आज रीवा शहर में दिनभर इसी बात की चर्चा होती रही सिद्धार्थ तिवारी को आखिर महामंत्री क्यों बनाया गया उनके खासम खास ऋषिकेश त्रिपाठी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा क्यों दिया. जबकि वह एमआईसी मेंबर भी हैं. त्योथर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल बनी अब देखना दिलचस्प होगा त्योथर विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होता है. क्या सिद्धार्थ तिवारी, क्या रमाशंकर सिंह पटेल, क्या गीता माझी, फिलहाल कांग्रेस पर नजर रखने वाले राजनैतिक पंडित यह मानकर चल रहे हैं टिकट इन तीनों में से किसी एक को ही मिलेगा. लेकिन किसको यह पता चलेगा रामनवमी के पहले दिन.
By making Siddharth Tiwari the General Secretary, Congress eliminated itself from the race of contesting assembly elections?
If we talk about Rewa district, there are 8 assembly seats in Rewa. At present all the seats are occupied by Bharatiya Janata Party. Despite this, Congress had formed the government in Madhya Pradesh in the last elections. Despite such a poor performance in Rewa district, this time Congress is taking bold steps. He is keeping an eye on the winning candidates. Congress does not want to make any mistake. In such a situation, what is the meaning of Siddharth Tiwari, son of former MP Sunderlal, grandson of Srinivas Tiwari, becoming the General Secretary just before the elections.
This question has started resonating rapidly in political circles. Siddharth Tiwari was seeking ticket from Tyonthar assembly seat. The son of former MP Sunderlal, grandson of former assembly speaker late Srinivas Tiwari, wanted to contest elections from his father’s seat. Due to which his preparation was going on for a long time. Recently, on 17th September, he had organized an event here showing his strength. The event which was going on in Rewa for a long time. Birth celebration of Srinivas Tiwari. During this time it was believed that Siddharth Tiwari wanted to contest the assembly elections from Tiyothar.
Now that just before the assembly elections, he has been made the General Secretary. So the discussion has gained momentum in the political circles that he will not be given the assembly ticket. In such a situation, the resignation of Rishikesh Tripathi alias Swatantra Sharma, councilor of ward number 26 of Rewa, close to Siddharth Tiwari, from Congress gives rise to many questions. It will be worth seeing what stance the Amahiya camp will take in the assembly elections in the near future. Siddharth Tiwari was not actively seen in the Jan Aakrosh rally.
Recently, a Jan Aakrosh rally was taken out in Rewa along with the entire state. Former leader of opposition Ajay Singh Rahul and Sanjay Kapoor of Congress party were especially present in this rally. In his presence, the High Command had also told him to keep an eye on the activity of ticket seekers. But seeing the way all the leaders appeared except Shiv Siddharth Tiwari, from that time it was believed that Siddharth was out of the race for the ticket.
Former candidate Ramashankar has a good influence in the area. Ramashankar Singh Patel, a big contender for the Congress ticket, had recently registered his presence strongly by holding a big meeting during the Jan Aakrosh rally. Ramashankar had lost the last election. Despite getting a good amount of votes, the role of Bahujan Samaj Party candidate Geeta Majhi was considered important in his election. He had wasted around 15,000 votes. Geeta Majhi is in Congress this time, whoever is the Congress candidate will definitely get the benefit from it.
This is a different matter, Geeta Majhi is also asking for a ticket. Today, the whole day in Rewa city there was discussion about why Siddharth Tiwari was made the General Secretary and why his close friend Hrishikesh Tripathi resigned from the primary membership of Congress. Whereas he is also a MIC member. Tyothar assembly seat became high profile, now it will be interesting to see who is the Congress candidate from Tyothar assembly seat. Whether it is Siddharth Tiwari, whether Ramashankar Singh Patel, or Geeta Majhi, at present the political pundits keeping an eye on Congress are assuming that only one of these three will get the ticket. But who will know this on the first day of Ram Navami.
Leave a comment