Saturday , 12 July 2025
    Business

    अब शादियों में क्या बनेगा खाना मध्यप्रदेश के कलेक्टर करेंगे तय,जानिए क्या? है वजह

    Now the collector of Madhya Pradesh will decide what food will be cooked in weddings, know what is the reason

    MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक शादी में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब जिला प्रशासन ने शादी या अन्य आयोजन में खाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों को अब शादी समारोह में खाना बनाने के लिए एडवाइजरी का पालन करना होगा।

    न ज्यादा पेपर वर्क और न ही बचत खाते की जरूरत,बड़े काम की है ये Digital FD, जबरदस्त रिटर्न के साथ मिलते हैं कई फायदें!

    कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश

    फूड पॉइजनिंग के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शादियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ऐसा आयोजन जिसमें 500 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। वहां खाना बनाने के लिए निर्धारित एडवाइजरी का पालन करना जरूरी होगा। एडवाइजरी के तहत कार्यक्रम में खाने की गुणवत्ता को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी आयोजकों, होटलों और मैरिज लॉन संचालकों को इसका पालन करना होगा।

    चटनी खाने से तबीयत बिगड़ी

    शादी में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने शादी में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, दूध और अन्य सामान के सैंपल लिए। साथ ही मामले में सीएमएचओ ने प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि डोसा चटनी खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमार लोगों के बयानों के आधार पर जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है। अब कलेक्टर ने इस मामले में एडवाइजरी जारी की है।

    जानिए पूरा मामला

    दरअसल शिवपुरी के उदय विलास पैलेस में शादी समारोह के दौरान फूड पॉइजनिंग से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। खाना खाने के बाद शादी में शामिल सभी लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे। सभी बीमार लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *