Rewa Today Desk : कांग्रेस तीन ठाकुर तीन ब्राह्मण एक पटेल के कांबिनेशन पर कर रही विचार कांग्रेस पार्टी के टिकट का ऐलान जल्द ही होने जा रहा है. विंध्य के रीवा जिले की बात की जाए तो फिलहाल 8 की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. वहीं कांग्रेस पार्टी यहां अपना जन आधार तलाशने के लिए लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है. विधानसभा के साथ लोकसभा पर भी है नजर कांग्रेस पार्टी एक और 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी नजर गड़ाए हुए हैं. साथ ही विधानसभा चुनाव में ऐसा कांबिनेशन भी रखना चाहती है. जिसका लाभ उसे लोकसभा चुनाव में मिले. पिछले काफी अरसे से रीवा जिले में कांग्रेस को वह सफलता नहीं मिली जिसकी उसे दरकार है .
आखिर क्या थी वजह क्यों नहीं मिली कांग्रेस को सफलता रीवा में कांग्रेस हमेशा ही गुटबाजी में बटी रही है. किसी जमाने में कांग्रेस अमहिया में सिमट गई थी. कांग्रेस मजबूत तो थी लेकिन गुटों के रूप में. अब वहां से निकाल कर एक बार फिर से अपना जन आधार तलाश ने मे जुटी हुॅई है. कांग्रेस की कमान इस समय राजेंद्र शर्मा के हाथ में है. जो इसके पहले भी चुनावी राजनीति कर चुके हैं .संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा की भी मेहनत दिखाई पड़ रही है. कांग्रेस की मजबूती के कारण रीवा में इस बार कांग्रेस काफी मजबूत है. गुट बाजी फिलहाल दिखाई नहीं दे रही. भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ का माहौल है .रीवा सीट को छोड़कर कहीं भी भारतीय जनता पार्टी मजबूत नजर नहीं आ रही. कांग्रेसियों को लग रहा है. इस बार हम चुनाव जीत सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यही है कैसे, क्या नाम घोषित होने के बाद भी सब एक रहेंगे.
जिसको लेकर काफी संशय नजर आ रहा है. विन्ध्य के सबसे ताकतवर नेता अजय सिंह राहुल साफ तौर से कह चुके हैं. सर्वे में जिसका नाम आएगा वही प्रत्याशी होगा. कमलेश्वर पटेल कांग्रेस की कार्यकारिणी में मौजूद है. जीतने वाले का ही नाम आगे बढ़ाएंगे उनके पास अपना कोई नाम नहीं है. सर्वे में नाम आ जाए जिसको लेकर अपने-अपने दावे के साथ कांग्रेसी लगातार अपने क्षेत्र में रहे. जिससे कांग्रेस मजबूत दिखने लगी. महापौर चुनाव का भी रहेगा असर रीवा में पहली बार कांग्रेस का महापौर जीता. उसको लेकर भी कांग्रेसी काफी उत्साहित है. यही उत्साह बरकरार रहा तो भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत सीट भी खतरे में पड सकती है. महापौर जीतने की वजह से कांग्रेस के पास रीवा के 45 वार्ड में एक टीम मौजूद है. जो अभी तक नजर नहीं आती थी. इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा.
सूत्रों की माने तो इनकी टिकट पक्की कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना का टिकट कंफर्म नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर कपिध्वज सिंह का टिकट भी लगभग फाइनल है. त्योथर राम शंकर सिंह पटेल के मुकाबले भी कोई नजर नहीं आ रहा. रीवा में भी राजेंद्र शर्मा, मनीष गुप्ता कविता पांडे महापौर अजय मिश्रा बाबा के बीच कोई एक उम्मीदवार हो सकता है. सिमरिया सीट से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एक बार फिर नजर आ सकते हैं. रहा सवाल देव तालाब का यहां कांग्रेस के कई प्रत्याशी टिकट मांग रहे हैं, जयवीर सिंह, एस एस तिवारी, पूर्व विधायक उदय प्रकाश मिश्रा, विद्यापति पटेल पद्मेश गौतम कांग्रेस की टिकट में दौड़ पर बने हुए हैं.
कांग्रेस को सर्वाधिक दिक्कत है सिरमौर से कांग्रेस पार्टी को सर्वाधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा सिरमौर से उसकी एक ठोस वजह है, समाजवादी पार्टी ने यहां से प्रत्याशी बनाया है. पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को पिछले दिनों अखिलेश यादव ने दिल्ली में कहा था. हमारी समझौता की बातचीत चल रही है कांग्रेस पार्टी से अगर ऐसा हुआ तो यह सीट चली जाएगी गठबंधन के खाते में. सिरमौर से टिकट मांग रहे हैं प्रदीप सिंह पटना, गिरीश सिंह, गिरजेश पांडे, रमेश पटेल, मंनगवा सुरक्षित सीट है. यहां पर बबीता साकेत कांग्रेस में अभी हाल ही में आई शीला त्यागी दौड़ में बनी हुई है. यहां पर पैराशूट कैंडिडेट भी हो सकता है.
सिरमौर और त्योथर में यह भी हो सकता है सिरमौर और त्योथर को लेकर कांग्रेस के खेमे में एक मंथन और भी चल रहा है अगर समाजवादी पार्टी से समझौता न हुआ तो कांग्रेस का एक गुट चाहता है राजमणि पटेल को सिरमौर से टिकट दे दिया जाए अगर ऐसा हुआ तो त्योथर से रमाशंकर की दावेदारी खत्म हो जाएगी, ऐसा होने पर सिद्धार्थ तिवारी त्योथर से कांग्रेस के दावेदार हो सकते हैं
Congress is considering a combination of three Thakurs, three Brahmins and one Patel.
Congress party ticket is going to be announced soon. If we talk about Rewa district of Vindhya, at present Bharatiya Janata Party is in control of 8 seats. At the same time, the Congress party seems to be continuously struggling to find its mass base here. Along with the Assembly, the Congress party is also keeping an eye on the 2024 Lok Sabha elections. Besides, it also wants to keep such a combination in the assembly elections. Whose benefit he got in the Lok Sabha elections. For a long time, Congress has not got the success it needs in Rewa district.
After all, what was the reason why Congress did not get success? Congress has always been divided into factionalism in Rewa. Once upon a time, Congress was confined to Amhiya. Congress was strong but in the form of factions. Now after leaving there, she is once again busy in finding her support base. The command of Congress is currently in the hands of Rajendra Sharma. Who has done electoral politics before also. The hard work of organization in-charge Pratap Bhanu Sharma is also visible. Due to the strength of Congress, this time Congress is very strong in Rewa. The factionalism is not visible at the moment. There is an atmosphere of panic in the Bharatiya Janata Party. Except the Rewa seat, the Bharatiya Janata Party does not seem strong anywhere. Congressmen are feeling it. This time we can win the elections.
But the big question is how, will everyone remain the same even after the names are announced. There seems to be a lot of doubt about this. Vindhya’s most powerful leader Ajay Singh Rahul has clearly said this. The one whose name appears in the survey will be the candidate. Kamleshwar Patel is present in the executive of Congress. Only the name of the winner will be carried forward, he does not have any name of his own. Congressmen should continuously remain in their area with their respective claims regarding whose name should be included in the survey. Due to which Congress started looking strong. Mayor elections will also have an impact, Congress mayor won for the first time in Rewa. Congressmen are very excited about that too.
If this enthusiasm continues, even the strongest seat of Bharatiya Janata Party may be in danger. Due to winning the mayorship, Congress has a team in 45 wards of Rewa. Which was not visible till now. Congress will benefit from this. If sources are to be believed, his ticket is confirmed. If we talk about Congress Party, Sukhendra Singh Banna’s ticket from Mauganj seems to be confirmed. On the other hand, Kapidhwaj Singh’s ticket is also almost final. There is no one visible in comparison to Tyothar Ram Shankar Singh Patel. In Rewa also, there can be a candidate between Rajendra Sharma, Manish Gupta, Kavita Pandey and Mayor Ajay Mishra Baba. Former district president of Congress can be seen once again from Simaria seat. As for Dev Talab, many Congress candidates are seeking tickets here, Jaiveer Singh, SS Tiwari, former MLA Uday Prakash Mishra, Vidyapati Patel Padmesh Gautam are in the race on Congress ticket.
Congress has the most problems from Sirmaur.
Congress party will have to face the most problems from Sirmaur. There is a solid reason for this, Samajwadi Party has fielded a candidate from here. Former MLA Laxman Tiwari was recently told by Akhilesh Yadav in Delhi. We are in talks for a compromise with the Congress party. If this happens then this seat will go to the alliance’s account. Pradeep Singh is seeking ticket from Sirmaur, Patna, Girish Singh, Girjesh Pandey, Ramesh Patel, Manangwa is a reserved seat. Here Babita Saket and Sheela Tyagi, who recently joined Congress, are in the race. There may also be a parachute candidate here. This can also happen in Sirmaur and Tyuthar. There is a churning going on in the Congress camp regarding Sirmaur and Tyuthar. If no agreement is reached with the Samajwadi Party, a faction of the Congress wants Rajmani Patel to be given ticket from Sirmaur if this happens. If this happens, Ramashankar’s claim from Tyuthar will end, if this happens Siddharth Tiwari can be Congress’s contender from Tyuthar.
Leave a comment