
कांग्रेश इन दिनों जिस तरीके से सक्रिय नजर आ रही है इसके पहले कभी नजर नहीं आई पूरे प्रदेश की बात की जाए तो सारे बड़े नेता आज सड़कों पर नजर आ रहे थे कांग्रेसियों का कहना है उज्जैन में महाकाल लोक घोटाला भोपाल में सतपुड़ा भवन में अग्निकांड, भीषण बिजली कटौती एवं प्रदेश की जनता पर हो रहे अत्याचार से जनता तंग आ गई है कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में लिखा की मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते आप भली प्रकार अवगत है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों में लिप्त हैं। पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है. पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया सभी बड़े नेता इस आयोजन में पूरे प्रदेश में अलग-अलग जहां पर पहुंचे , और इस ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। पिछले महीने हल्की आंधी चलने से ही उज्जैन में महाकाल लोक में बनी सप्त ऋषियों की मूर्तिया गिर गई और महाकाल लोक को अन्य तरीके का नुकसान भी पहुंचा। महाकाल लोक का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने किया था।
सप्त ऋषियों की मूर्तिया गिरना ना सिर्फ अपशकुन है बल्कि शिवराज सिंह सरकार के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है। इस ज्ञापन के माध्यम कांग्रेसियों ने मांग की महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की हाईकोर्ट के किसी वर्तमानजज से स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।
12 जून, 2023 को राजधानी भोपाल के सचिवालय, सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी और इसमें महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर भस्म हो गए। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि यह आग लगी नहीं थी बल्कि शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए जानबूझकर लगाई गई थी। इस अग्निकांड की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषी अधिकारियों एवं राजनैतिक नेतृत्व को दंडित किया जाना चाहिए। कांग्रेसियों का मानना है कि मध्यप्रदेश में इस समय बड़े पैमाने पर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, आम नागरिक इस बिजली कटौती से बुरी तरह परेशान है, हालत यह है कि महत्वपूर्ण सरकारी अस्पतालों

में बिजली कटौती गंभीर चिंता का विषय हैसंविधान में दिए गए मानव अधिकारों का उल्लंघन है। कांग्रेसी चाहते हैं राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश सरकार को निर्देशित करे कि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से हो सके। इन परिस्थितियों के साथ ही प्रदेश में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, घोटाले एवं बढती महंगाई, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों पर भारी वृद्धि, बेरोजगारों, महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि के विषय भी समय-समय पर आपके संज्ञान में आते होंगे ये सभी विषय मध्यप्रदेश के 8 करोड़ से अधिक निवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनकी जीवनधारा इन विषयों से जुड़ी हुई है।
जिस प्रदेश में ना भगवान का घर सुरक्षित है, ना सरकार का घर अर्थात सचिवालय सुरक्षित हो, ना अस्पताल में बिजली आती हो और बहु-बेटियों सुरक्षित घर से बाहर ना निकल पाती हो, वहां लोग किस तरह से अपना जीवन निर्वाह कर रहे होंगे आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।रीवा जिले में जलजीवन मिशन, नलजल योजना में भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी उच्चरतीय जांच की हम मांग करते हैं।
जिले की कानून व्यवस्था पूरी तौर से चरमरा गई है आए दिन हत्या, लूट पाट और चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं और गली-गली गांव-गांव शराब और कोरेक्स परोसी जा रही है जिससे यहां का नौजवान नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है इस ओर भी सरकार को सही कदम उठाये जाने हेतु निर्देश दिया जाना आवश्यक है। कांग्रेस पार्टी ने शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान आकर्षित किया है और इस ज्ञापन के माध्यम से आपको भी सूचित किया है। आपसे निवेदन है कि इससे पहले कि मध्यप्रदेश की जनता उसके उपर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार से परेशान होकर सड़को पर उतरे और उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएं। आपको अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके सरकार को सही रास्ते पर लाना चाहिए ताकि प्रदेश में सुख शांति, समृद्धि और अमन चैन कायम रहे।
Leave a comment