Thursday , 10 July 2025
    रीवा टुडे

    DA Hike Update: इन कर्मचारियों की हुई मौज सरकार ने बढ़ा दिया मंहगाई भत्ता,सैलरी में होगा बड़ा इजाफा

    DA Hike Update These employees are happy the government has increased the dearness allowance there will be a big increase in the salary

    DA Hike: केंद्र की मोदी सरकार ने 6वें और 5वें वेतन आयोग का लाभ ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बड़ा तोहफा दिया है! इस बढ़ोतरी का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा! जो केंद्रीय स्वायत्त निकायों में कार्यरत हैं! और जिन्हें 6वें या 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिल रहा है!वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 7 नवंबर 2024 को जारी ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार केंद्र ने छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 7% की बढ़ोतरी की है।

    MP News: CM मोहन यादव का आदेश मध्यप्रदेश के इन छात्रों को मिलेंगे 25,000 रुपए पढ़ें पूरी डिटेल्स

    जिसके बाद महंगाई भत्ता 239 से बढ़कर 245% हो गया है! 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12% की बढ़ोतरी की गई है!जिसके बाद महंगाई भत्ते की दर 443 से बढ़कर 455% हो गई है! चूंकि नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी मिलेगा! महंगाई भत्ते के नियमन के संबंध में पहले के कार्यालय ज्ञापनों के प्रावधान इस नए अपडेट के तहत लागू रहेंगे।

    6वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मौजूदा 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है! अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹43,000 प्रति माह है! और 239% महंगाई भत्ते के हिसाब से उसे ₹1,02,770 मिलते हैं! तो अगर यह 246% है तो उसे 1,05,780 महंगाई भत्ता मिलेगा! यानी ₹3,010 की बढ़ोतरी होगी!।

    5वें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455% कर दिया गया है! ऐसे में अब नई दरों के हिसाब से वेतन मिलेगा! नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी! ऐसे में जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्वायत्त निकायों के उन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की है।

    जो छठे केंद्रीय वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड पे के अनुसार वेतन लेते हैं! महंगाई भत्ते को मूल वेतन के मौजूदा 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है!कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि इन आदेशों के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्वायत्त निकायों के उन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की है! जो छठे केंद्रीय वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड पे के अनुसार वेतन लेते हैं।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *