दबंग खान का दबंग जलवा नजर आया आइफा अवॉर्ड में
दबंग खान यानी सलमान खान का जलवा बरकरार किसी भी फंक्शन में सलमान खान की एंट्री फैंस को पागल कर देती है पिछले दिनों बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का ऐसा ही जलवा देखने में नजर आया आइफा अवार्ड फंक्शन में जाने के दौरान सलमान खान जैसे ही गैलरी में पहुंचे गैलरी उनके फैन से खचाखच भरी हुई थी बा मुश्किल सलमान के बॉडीगार्ड सलमान को बचाने में कामयाब हो रहे थे ऐसे में एक चेहरा भी नजर आया जो लाइन में लगकर सलमान से मिलने के लिए खड़ा था वह और कोई नहीं कैटरीना कैफ के हस्बैंड विकी कौशल थे यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से विकी कौशल भीड़ के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं सलमान की एंट्री के दौरान सलमान इन दिनों भारी सिक्योरिटी के बीच में रहते हैं उन्हें अपनी जान का खतरा है सलमान ने अपनी सिक्योरिटी बढ़ा रखी है सलमान तो सलमान है ही बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की भी काफी चर्चा है जो शख्स आसानी से सलमान से मिल सकता है वह शख्स अगर लाइन में खड़ा होकर किसी से मिलना चाहे तो उसकी शख्सियत का अंदाजा लगाया जा सकता है विकी कौशल ने शादी की है कैटरीना कैफ से कैटरीना बॉलीवुड का ऐसा चेहरा जिसके साथ कोई भी हीरो काम करने के लिए सर के बल तैयार हो जाएगा सलमान ने भी उनके साथ ढेरों फिल्मों में काम किया है कैटरीना और सलमान की बॉन्डिंग भी बड़े पर्दे पर काफी अच्छी नजर आती है ऐसे में विकी का लाइन में खड़े होकर सलमान से मिलना सुर्खियां बटोरने के लिए के लिए नहीं कहा जा सकता विकी की सादगी माना जा सकता है साधारण तरीके से उन्होंने अपने हीरो से मिलने के लिए लाइन लगाई मिले भी सलमान उनके सामने थोड़ा सा रुके फिर आगे बढ़ गए
Dabangg Khan’s Dabangg Jalwa was seen in IIFA Awards
Dabangg Khan i.e. Salman Khan’s Jalwa remains intact Salman Khan’s entry in any function drives the fans crazy. While going to the function, as soon as Salman Khan reached the gallery, the gallery was full of his fans, but Salman’s bodyguards were able to save Salman with difficulty, in such a situation, a face was also seen who stood in line to meet Salman. He was none other than Katrina Kaif’s husband Vicky Kaushal. This video is making headlines on social media these days. It can be clearly seen in the video how Vicky Kaushal is seen standing in the middle of the crowd.
Salman’s entry Salman lives in the midst of heavy security during these days, he is in danger of his life. If that person wants to meet someone while standing in line, then his personality can be guessed. Vicky Kaushal is married to Katrina Kaif. Katrina is such a Bollywood face that any hero would be ready to work with Salman. Katrina and Salman’s bonding also looks very good on the big screen, in such a situation, Vicky’s standing in line to meet Salman cannot be said to make headlines, Vicky’s simplicity can be considered. Maybe in a simple way, he lined up to meet his hero, but Salman stopped in front of him for a while and then moved on.
Leave a comment