प्रखर समाजवादी नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यमुना प्रसाद शास्त्री की मनाई गई पुण्यतिथि इस मौके पर मौजूद लोगों ने स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री को अपने ही अंदाज में याद किया हम आपको बता दें इस इलाके को कभी समाजवादियों का गढ़ कहा जाता था शास्त्री जी उसी समय के बड़े नेता थे जिन्होंने स्वर्गीय महाराजा मार्तंड सिंह को लोकसभा चुनाव में पराजित करने में सफलता पाई थी शास्त्री जी के पास उस समय प्रचार करने के लिए अपना वाहन नहीं था महाराजा मार्तंड सिंह ने वाहन उपलब्ध कराया अन्य संसाधन उपलब्ध कराएं अंत में पराजित हो गए
यह उस समय की बात है जब राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी स्वास्थ्य पूर्ण माहौल में होती थी शास्त्री जी ने इलाके में बाणसागर का सपना देखा रेलवे लाइन का सपना देखा आज वह सपने पूरे हो गए विंध्य क्षेत्र पूर्णता सिंचित होने की ओर एक कदम आगे बढ़ा चुका है निश्चित रूप से इलाके का किसान ज्यादा मजबूत हुआ है आज उसके पास बेहतर खेती के मौके हैं रेलवे लाइन आने से देश के अन्य नगरों से भी रिवाज उड़ गया यह सब सपना था यमुना प्रसाद शास्त्री का स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री को श्रद्धांजलि देने शहर के तमाम लोग पहुंचे पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला नगर निगम परिषद अध्यक्ष वेंकटेश पांडे कार्यक्रम स्थल में सबसे पहले यमुना प्रसाद शास्त्री के समाधि स्थल पर फूल माला अर्पित करने के बाद यहां पर आयोजित विचार गोष्ठी उन्होंने अपनी बात रखी रखी यमुना प्रसाद शास्त्री के पुत्र देवेंद्र शास्त्री द्वारा माल्यार्पण से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री के चित्र पर गीत दीप प्रज्वलन माला अर्पण करने के बाद सभी ने अपने अपने विचार रखे सभी का कहना था स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री आज भी हमारे बीच जिंदा है अपने विचारों के रूप में संगोष्ठी में रामेश्वर सोनी बृहस्पति सिंह पूर्व पार्षद रमाकांत पांडे समाजवादी विचारक आरके पिल्लई
सुभाष श्रीवास्तव सिद्धार्थ श्रीवास्तव दादू पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Former MP Samajwadi leader Yamuna Prasad Shastri remembered
The death anniversary of Yamuna Prasad Shastri, a fierce socialist leader freedom fighter, was celebrated. The people present on this occasion remembered late Yamuna Prasad Shastri in their own way. Shastri ji was a big leader of the same time who succeeded in defeating late Maharaja Martand Singh in the Lok Sabha elections. Shastri ji did not have his own vehicle to campaign at that time.
Maharaja Martand Singh provided the vehicle. Other Provide resources were defeated in the end It was a matter of time when even political competition was in a healthy environment Shastri ji dreamed of Bansagar in the area Dreamed of railway line Today those dreams are fulfilled Vindhya region to be perfectly irrigated And has taken a step ahead, definitely the farmer of the area has become stronger, today he has better opportunities for farming. With the coming of the railway line, the custom has been lost from other cities of the country. This was all a dream of Yamuna Prasad Shastri Late Yamuna Prasad Shastri All the people of the city reached to pay tribute to former minister, present MLA, Rajendra Shukla, Municipal Council President, Venkatesh Pandey, first at the program venue, after offering flower garlands at Yamuna Prasad Shastri’s tomb, the seminar organized here, he kept his point Yamuna Prasad Shastri’s son Devendra Shastri welcomed all the guests by garlanding the picture of late Yamuna Prasad Shastri. Rameshwar Soni Brihaspati Singh former councilor Ramakant Pandey socialist thinker RK Pillai in the seminar in the form of ideas Many people including Subhash Srivastava Siddharth Srivastava Dadu Pandey were present.
Leave a comment