Rewa Today Desk : तीन दिवसीय कला उत्सव 2023 एवं विंध्य विज्ञान मेले के दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में 29 तारीख को भी मेला जारी रहेगा
रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम के हाल में तीन दिवसीय कला उत्सव ,चैरिटेबल प्रदर्शनी की भव्य शुरुआत हुई , 27 ,28 और 29 अक्टूबर तीन दिन के लिए इस प्रदर्शनी को लगाया गया है यह मेला महिला उद्यमियों के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ
जिसमें मुख्य आकर्षण दिव्यांग जनों द्वारा बनाई गई वस्तुएं, अनुश्री द्वारा बनाया वेस्ट पेपर आइटम होम डेकोर, किरण अग्रवाल द्वारा बनाए गए लड्डू गोपाल के पोशाक, निशा जयसवाल की गोबर का उपयोग कर बनाई हुई धूप।को लोगों ने काफी पसंद किया। लक्ष्मी एजुकेशन एवं ट्रेनिंग समिति के द्वारा कला उत्सव 2023 का आयोजन करवा चौथ एवं दिवाली शॉपिंग फेस्टिवल के लिए खास तौर से आयोजित किया गया हैलक्ष्मी एजुकेशन एवं आविष्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित अंकुर पाठशाला के लिए सहयोग एकत्र करना। इसी के साथ29 अक्टूबर को विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा।
Huge crowd gathered on the second day of the three-day Art Utsav 2023 and Vindhya Science Fair. The fair will continue on 29th also in Krishna Raj Kapoor Auditorium.
A three-day art festival and charitable exhibition was inaugurated in the hall of Krishna Raj Kapoor Auditorium of Rewa. This exhibition has been organized for three days on 27, 28 and 29 October.
This fair proved to be very effective for women entrepreneurs in which the main Attractions: Items made by disabled people, waste paper item home decor made by Anushree, Laddu Gopal’s costume made by Kiran Agarwal, incense made using cow dung by Nisha Jaiswal were liked a lot by the people. Kala Utsav 2023 has been organized by Lakshmi Education and Training Committee especially for Karva Chauth and Diwali Shopping Festival to collect support for Ankur Pathshala operated under the joint aegis of Lakshmi Education and Avishkar Foundation. Along with this, a science fair will be organized on 29th October.
Leave a comment