Rewa Today Desk : भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीता श्रीलंका केवल 50 रनों पर आउट हो गई भारत ने मुकाबला 10 विकेट से जीता भारत ने एशिया कप के 2023 के फाइनल में एक तरफा मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित कर दिया. श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में सभी विकेट होकर 50 रन बनाए. भारत ने जीत के लिए 51 रन केवल 6.01 ओवर में ही बना लिए.
एशिया कप का फाइनल केवल 21 ओवर तीन गेंद में ही खत्म हो गया एशिया कप के इतिहास का सबसे छोटा फाइनल केवल 21.3 ओवर में ही खत्म हो गया. भारत ने श्रीलंका के सभी विकेट गिरा दिए केवल 15.2 ओवर में. श्रीलंका ने बनाये केवल 50 रन. भारत को जीत के लिए केवल 51 रन का लक्ष्य दिया था श्रीलंका ने. जिसे भारत ने 6.01 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. इस तरीके से एशिया कप इतिहास की सबसे छोटा फाइनल खेला गया. मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज मैच की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा. लेकिन सिराज के मन में क्या था. यह कोई नहीं जानता था. श्रीलंका के केवल 6 ओवर में 13 रन पर छह खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे.
श्रीलंका की पारी में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 खिलाड़ी आउट किया. जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन पर तीन खिलाड़ी आउट किया .भारत के सामने 50 रन का लक्ष्य था. भारत के प्रारंभिक बल्लेबाज सुभ्मन गिल और इशांत किशन ने केवल 6.1 ओवर में इसे प्राप्त कर लिया. गिल ने 19 बॉल में छह चौके की मदद से 27 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने 18 बॉल में 23 रन तीन चौके की मदद से बनाए.
एशिया कप के प्रमुख बल्लेबाज 2023 के एशिया कप के प्रमुख बल्लेबाजों की बात की जाए तो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन भारत के शुभमन गिल ने 302 रन बनाए. दूसरे नंबर पर रहे श्रीलंका के कुशल मेंडेस जिन्होंने 270 रन बनाए. सादीरा विक्रमा ने 215 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 207 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान ने 195 रन बनाए.
अभी तक के एशिया कप के विजेता एशिया कप पहली बार 1984 में खेला गया था. जिसे भारत ने जीता था. 1986 में खिताब श्रीलंका ने जीता 88 के बाद 90 और 95 में एक बार भारत ने फिर से इस खिताब पर अपना कब्जा किया. 1997 में एशिया कप श्रीलंका ने जीता. सन 2000 में पहली बार एशिया कप पाकिस्तान ने जीता. 2004 में एक बार फिर श्रीलंका विजई रहा. 8 में फिर से श्रीलंका 10 में भारत 12 में पाकिस्तान 14 में फिर से श्रीलंका 16 में भारत 18 में भारत 22 में श्रीलंका 23 में फिर से भारत ने खिताब पर कब्जा किया.
India won the Asia Cup for the eighth time. Sri Lanka was out for only 50 runs. India won the match by 10 wickets.
India defeated Sri Lanka by 10 wickets in a one-sided match in the final of the 2023 Asia Cup. Sri Lanka won the toss and played first and scored 50 runs with all the wickets in 15.2 overs. India scored 51 runs to win in only 6.01 overs.
The final of Asia Cup ended in only 21 overs with three balls. The shortest final in the history of Asia Cup ended in only 21.3 overs. India took all the wickets of Sri Lanka. In only 15.2 overs, Sri Lanka scored only 50 runs for India. Sri Lanka had given a target of only 51 runs to win, which India achieved in just 6.01 overs.
In this way, the shortest final in the history of Asia Cup was played. Mohammed Siraj was the hero of the match. At the beginning of the match, no one had thought that the match would end so quickly but no one knew what was in Siraj’s mind. Six of Sri Lanka’s players returned to the pavilion for 13 runs in just 6 overs. In the innings, Siraj dismissed 6 players for 21 runs in 7 overs. Jasprit Bumrah got one wicket.
Hardik Pandya also bowled brilliantly and dismissed 3 players for only 3 runs. India had a target of 50 runs. India’s opening batsman Suman Gill And Ishant Kishan achieved it in just 6.1 overs. Gill scored 27 runs in 19 balls with the help of six fours, while Ishan Kishan scored 23 runs in 18 balls with the help of three fours.
Leading batsmen of Asia Cup: If we talk about the leading batsmen of 2023 Asia Cup, India’s Shubman Gill scored the most runs in the tournament. India’s Shubman Gill scored 302 runs. Sri Lanka’s Kushal Mendes was at the second position, scoring 270 runs. Sadira Wickrama scored 215 runs. Captain of Pakistan. Babar Azam scored 207 runs while Mohammad Rizwan of Pakistan scored 195 runs.
Winners of the Asia Cup till now: The Asia Cup was first played in 1984. Which was won by India. Sri Lanka won the title in 1986. After 88, India again captured this title in 90 and 95. Sri Lanka won the Asia Cup in 1997. Pakistan won the Asia Cup for the first time in 2000. Sri Lanka was victorious once again in 2004. Sri Lanka again in 8th India in 10th Pakistan again in 14th Sri Lankan in 16th India in 18th India in 22nd Sri Lanka again in 23rd India captured the title
Leave a comment