Rewa Today Desk : भारत का आज तक का एशियाड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशियाड का 11वां दिन तीसरे गोल्ड के साथ आया मेडल की संख्या 81 हुई 19 वे एशियन गेम्स के 11 वे दिन भारत के सुपरस्टार वर्ल्ड एंड ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से गोल्ड जीता जैवलिन थ्रो में. इसके अलावा भारतीय टीम पुरुष ने 4 * 4 00 मीटर रिले रेस में गोल्ड जीता. इसके अलावा आर्चरी मिक्स टीम ने भी गोल्ड जीता. आज की बात की जाए तो भारत के लिए आज शानदार दिन रहा.
आज भारत की झोली में तीन गोल चार सिल्वर और चार ब्रंज समेत 11 मेडल आए. नीरज चोपड़ा की बात की जाए तो उन्होंने अपना आज इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88.88 के आंकड़े को छुआ. नीरज चोपड़ा ने इसी के साथ गोल्ड अपने नाम किया वहीं इसी स्पर्धा के दूसरे नंबर पर किशोर कुमार जेना रहे. जिन्होंने 87.54 मी तक भाला फेंक दोनों ने अपने चौथे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जैवलिन थ्रो के बाद भारत को गोल्ड मिला 4 * 4 00 मीटर रिले रेस मैं जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता यह खिताब अपने नाम किया भारत की पुरुष टीम ने एशियाड ओलंपिक की मेडल टैली पर नजर डाली जाए
तो भारत ने अभी तक 18 गोल्ड 31 सिल्वर 32 ब्रांच सहित 81 मेडल जीते हैं वहीं पहले नंबर पर 167 गोल्ड 92 सिल्वर 91 ब्रांच के साथ 310 मैडल के साथ चीन बना हुआ है वहीं दूसरे नंबर पर जापान है जिसने 36 गोल्ड 51 सिल्वर 55 ब्रांच 142 मेडल जीते हैं तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया है जिसके खाते में 33 गोल्ड 44 सिल्वर 68 ब्रांच 145 मॉडल है इसके बाद भारत का नंबर है पांचवें स्थान पर उज़्बेकिस्तान मौजूद है जिसके 15 गोल्ड 15 सिल्वर 22 ब्रांच टोटल 52 मेडल है. भारत के खाते में 11 दिन पहले मेडल आया था 35 किलोमीटर रेस वॉक में जिसे जीता भारत की मिक्स टीम ने.
भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशियाड खेल की बात की जाए तो पहले आयोजन नई दिल्ली में 1951 में हुआ था. तब से लेकर आज तक 18 एशियाड हो चुके हैं. लेकिन 2023 भारत के लिए सबसे बेहतर रहा. जब भारत ने इतने मेडल जीते हैं. इसके पूर्व भारत का सबसे बेहतर प्रदर्शन 2018 पिछले एशियाड में था. जब भारत में 70 मेडल जीते थे. जिसमें 16 गोल्ड ,23 सिल्वर, 31 ब्रांच शामिल थे. भारत 2018 में मेडल टैली में ऑठवें स्थान पर था. मेडल अभी और बढ़ेंगे इनसे है उम्मीद भारत हॉकी के फाइनल में पहुंच गया है. भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में. कबड्डी में भारत की टीम महिला और पुरुष दोनों पदक जीत सकती है. भारतीय टीम स्क्वैश में भी फाइनल में पहुंच गई है. डाइविंग में भी 10 मी प्लेटफार्म में फाइनल में भारतीय दल मौजूद है. वॉलीबॉल में भी विजय अभियान जारी है .इसका सीधा सा अर्थ है भारत इस बार रिकॉर्ड पदक जीतेगा.
India’s best performance in Asiad till date. 11th day of Asiad brought the third gold. Medal count reached 81.
On the 11th day of 19th Asian Games, India’s superstar World and Olympic champion Neeraj Chopra once again won gold in javelin throw. . Apart from this, Indian team men won gold in 4 * 4 00 meter relay race. Apart from this, Archery Mix team also won gold. If we talk about today, it was a great day for India. Today India won 11 medals including three gold, four silver and four bronze.
Talking about Neeraj Chopra, today he gave his best performance of this season and touched the figure of 88.88. Neeraj Chopra won gold with this, while Kishore Kumar Jena stood second in the same event. Who threw the javelin up to 87.54 m, both of them gave their best performance in their fourth attempt. After the javelin throw, India got the gold.
In the 4 * 4 00 meter relay race, India performed brilliantly and won the gold. This title was won by the Indian men’s team. If we look at the medal tally of the Asiad Olympics, India has so far won 81 medals including 18 gold, 31 silver, 32 branches, while China remains at the first position with 310 medals including 167 gold, 92 silver, 91 branches, while China is at the second position.
Japan is at the third position, which has won 36 gold, 51 silver, 55 branches, 142 medals. South Korea is at the third position, which has 33 gold, 44 silver, 68 branches, 145 medals. After this, India is at the fifth position, Uzbekistan is at the fifth position, which has 15 gold, 15 silver, 22 branches. Total is 52 medals. India’s medal came 11 days ago in the 35 kilometer race walk, which was won by the Indian mixed team.
India’s best performance: If we talk about Asian Games, the first event was held in New Delhi in 1951. Since then, 18 Asian Games have been held. But 2023 was the best for India. When India has won so many medals. Before this, India’s best performance was in the last Asiad in 2018. When India won 70 medals. Which included 16 gold, 23 silver, 31 branches. India was eighth in the medal tally in 2018. It is expected that the medals will increase further as India has reached the finals of hockey.
India’s star player PV Sindhu in quarter finals of badminton. Indian team can win both women’s and men’s medals in Kabaddi. The Indian team has also reached the finals in squash. In diving also, the Indian team is present in the final in 10m platform. The victory campaign is also going on in volleyball. This simply means that India will win record medals this time.
Leave a comment