बंदूक की नोक पर पति पत्नी का अपहरण पुलिस ने दोनों को छुड़ाया पांच आरोपी पकड़े
कोतवाली थाना अंतर्गत रतहरा बाईपास के पास आज पति पत्नी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया इस तरीके से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर अपहरण इलाके में सनसनी फैल गई तत्काल ही इस बात की जानकारी पुलिस को हंड्रेड डायल के माध्यम से दी गई पुलिस ने तत्काल मौके का मुआयना किया अपहरण होने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की उसका मोबाइल बंद आ रहा था इसी दौरान एक दूसरे नंबर से जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ था उसके भाई के नंबर पर फोन आता है और पैसे की डिमांड की है पुलिस तत्काल सक्रिय होती है साइबर सेल की मदद ली जाती है उनकी लोकेशन रीवा से जबलपुर मार्ग पर मिलती है तत्काल ही सतना पुलिस से संपर्क करती है
रीवा पुलिस अपहरणकर्ता के बारे में जानकारी दी जाती है यह घटनाक्रम काफी तेजी से घट रहा था पुलिस लगातार सक्रिय थी सबसे पहले अमरपाटन पुलिस उसके बाद मैहर पुलिस अपहरणकर्ता की गाड़ी को पकड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन गाड़ी तब तक आगे निकल चुकी होती है पुलिस को मोबाइल की लोकेशन लगातार इसी सड़क पर मिल रही होती है कटनी पहुंचने के पहले ही अमदरा के पास टोल प्लाजा में पुलिस इनकी गाड़ी को रोकती है पति-पत्नी गाड़ी में मिलते हैं पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार करती है पूछताछ में पता चलता है धर्मेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी अंजली तिवारी का अपहरण किया जाता है धर्मेंद्र के मुताबिक ₹70000 अपहरणकर्ता मांगते हैं धर्मेंद्र से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना था वह अपनी पत्नी के साथ कानपुर जा रहे थे घर में तबीयत खराब थी रतहरा टोल प्लाजा के पास गाड़ी के इंतजार में तभी हर्ष गाड़ी से पहुंचे बंदूक दिखाकर हम दोनों को गाड़ी के अंदर खींच लिया उनका अपहरण हर्ष और उनके दोस्तों ने किया था जब मैंने उनसे पूछा कहां जा ले जा रहे हो तो उनका कहना था सागर लेकर जा रहे हैं अगर छूटना चाहते हो तो ₹70000 मंगाओ मेरे पास पैसे नहीं मैं कहां से मंगाता धर्मेंद्र तिवारी ग्राम साहिबा का रहने वाला अपने आप को बता रहा है उसका कहना है वह हर्ष के यहां काम करता था यूरिया बेचने का उसी दौरान पैसे को लेकर कुछ विवाद है वही पुलिस भी अभी कुछ भी कहने से पूरी तरीके से बच रही है पुलिस साफ तौर से कह रही है अभी हम सारे तथ्यों की जांच कर रहे हैं साक्ष एकत्र कर रहे हैं अपहरणकर्ता और जिसका अपहरण हुआ दोनों से पूछताछ जारी है पूछताछ में जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से कार्यवाही होगी फिलहाल दिनदहाड़े पति पत्नी का अपहरण बंदूक की नोक से चर्चा का विषय रीवा शहर में बना हुआ है रीवा में इस तरीके के मामले इसके पहले शायद ही देखने में आए हो जब किसी भी व्यक्ति का अपहरण बंदूक की नोक पर किया गया हो वह भी भारी दोपहर इस मामले में सबसे बेहतर बात पति पत्नी दोनों को पुलिस ने छुड़ा लिया है दोनों सकुशल है वही पांच आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं
Kidnapping of husband and wife at gunpoint, police rescued both of them, five accused were caught
husband and wife were abducted at gunpoint today near Rathara bypass under Kotwali police station. This information was given to the police through Hundred Dial, the police immediately inspected the spot, collected information about the abducted person, his mobile was coming off, in the meantime, the person who was abducted was called from another number. Brother’s number receives a call and money is demanded, police immediately activates, cyber cell help is taken, his location is found on Rewa to Jabalpur road, immediately contacts Satna police, Rewa police informs about the kidnapper It is known that this incident was happening very fast
the police was constantly active, first the Amarpatan police, then the Maihar police try to catch the car of the kidnapper, but by then the car has already passed, the police find the location of the mobile continuously on this road. Police stop their vehicle at the toll plaza near Amdara before reaching Katni. Husband and wife meet in the vehicle. Police arrests five accused. During interrogation, it is revealed that Dharmendra Tiwari and his wife Anjali Tiwari were kidnapped. According to Dharmendra, kidnappers demand ₹ 70000. When information was taken from Dharmendra, he said that he was going to Kanpur with his wife, was unwell at home, waiting for the car near Rathara toll plaza, only then Harsh arrived by car He was kidnapped by Harsh and his friends by pointing a gun, he was kidnapped by Harsh and his friends. When I asked him where are you taking him, he said he is taking you to Sagar. From where do I order Dharmendra Tiwari, a resident of village Sahiba, is telling himself, he says that he used to work at Harsh’s place to sell urea, at the same time there is some dispute regarding the money, the same police have completely avoided saying anything. The police is clearly saying that now we are investigating all the facts, collecting evidence, the questioning of both the abductor and the abducted person is going on, action will be taken according to whoever comes out in the investigation. Kidnapping at gunpoint has become a topic of discussion in Rewa city, cases of this type have hardly been seen before in Rewa when any person has been kidnapped at gunpoint, that too in the afternoon. Both the husband and wife have been rescued by the police, both are safe, the same five accused have been arrested by the police.
Leave a comment