त्योथर में 3 करोड़ 12 लाख से कोलगढ़ी का होगा जीर्णोद्धार – मुख्यमंत्री
रीवा में बनेगा पहला कोल भवन भगवान श्रीराम के लिए घर बनाने वाले कोल समाज के हर सदस्य को दिया जाएगा आवासीय पट्टा आवास निर्माण के लिए दी जाएगी सहायता मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोल जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोल समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्रतीक त्योंथर की कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए तीन करोड़ 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस 9 जून से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कोल भवन बनाए जाएंगे, इसकी शुरुआत रीवा से होगी। कोल समाज की प्रगति और उत्थान के लिए सरकार और समाज मिल कर काम करेंगे। शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष गतिविधियाँ चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास परिसर में कोल जनजाति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप जला कर और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री चौहान को समाज की ओर से मंगेश गोटिया ने स्वनिर्मित मुख्यमंत्री का चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री चौहान को साफा पहना कर और तीर-कमान भेंट कर कोल समाज की ओर से अभिवादन किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोल समाज की महिमा अद्भुत है। यह वह समाज है जिसने भगवान को भी घर दिया। भगवान श्रीराम के वनवास के समय कोल समाज ने ही उन्हें फल-फूल और आश्रय देने का काम किया। साथ ही समाज बंधुओं ने ही भगवान श्रीराम के लिए पर्ण कुटी का निर्माण किया। कोल समाज राम-भक्त और देश-भक्त समाज है। अंग्रेजों को खदेड़ने में भी कोल समाज आगे रहा है। वर्ष 1831 में बुधु भगत और मदारा महतो के नेतृत्व में हुआ कोल विद्रोह कई जनजातियों के लिए अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रेरणा स्रोत बना। कोल समाज का अपना इतिहास है, इसके संरक्षण के लिए निरंतर कार्य जारी रहेगा। भले और भोले कोल समाज का सम्मान और प्रतिष्ठा पुनर्स्थापित होगी।
जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उनका सर्वे कराने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्लॉट दिया जाएगा, पट्टे के साथ ही घर बनाने के लिए भी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जमीन खरीद कर प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे।
हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। बच्चों की शिक्षा, रोजगार और स्व-रोजगार के लिए लक्षित प्रयासों से ही आने वाली पीढ़ी समय के साथ चल सकेगी। इसके लिए समाज को सजग होना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोल विकास प्राधिकरण को मेधावी बच्चों की पढ़ाई, सरकारी नौकरी तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में भर्ती के लिए कोचिंग की व्यवस्था की दिशा में पहल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्व-रोजगार केलिए आवश्यक प्रशिक्षण और लोन की व्यवस्था कर उन्हें रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोल समाज की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी।
जनजातीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन -‘आगे-आगे राम चलत हैं – पीछे लक्ष्मण भाई रे – शोभा बरन न जाई रे’ को सुर देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने भी भजन की पंक्तियाँ गाईं। मुख्यमंत्री ने अतिथियों का मुख्यमंत्री निवास पधारने के लिए आभार माना। राज्य स्तरीय कोल जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान कोल समाज की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य शासन द्वारा जनजातीय समाज के मान-सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। सम्मेलन में विधायक शरद कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत सतना श्री राम खिलावन कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत रीवा श्रीमती नीता कोल, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अगरिया, जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल सहित बड़ी संख्या में कोल समाज के भाई-बहन उपस्थित थे।
Kolgarhi will be renovated with 3 crore 12 lakh in the festival – Chief Minister
The first coal building will be built in Rewa Residential lease will be given to every member of Kol Samaj who built a house for Lord Shriram Assistance will be given for housing construction Chief Minister Shri Chouhan made several announcements while addressing the Kol Tribe Convention Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that the Kolgarhi of Tyonthar, a symbol of honor and prestige of Kol Samaj, will be renovated. Three crore 12 lakh rupees have been approved for this. The renovation work will start from June 9, the martyrdom day of Lord Birsa Munda. Coal buildings will be built at various places in the state, it will start from Rewa. The government and the society will work together for the progress and upliftment of the coal society. Special activities will be launched in the field of education, employment, self-employment and health.
Chief Minister Shri Chouhan was addressing the Kol Tribe Convention at the residence premises. He inaugurated the program by lighting the lamp and garlanding the portrait of Lord Birsa Munda. On behalf of the society, Mangesh Gotia presented a self-made portrait of the chief minister to Chief Minister Chouhan. Chief Minister Chouhan was felicitated by the Kol Samaj by wearing a turban and presenting him with a bow and arrow.
Chief Minister Chouhan said that the glory of Kol Samaj is amazing. This is the society which gave home to even God. During the exile of Lord Shri Ram, the Kol Samaj did the work of giving him fruits and flowers and shelter. Along with this, the Samaj brothers also built the Parna Kuti for Lord Shri Ram. Kol Samaj is Ram-devotee and patriot society. The Kol Samaj has also been ahead in driving out the British. In the year 1831, the Kol rebellion led by Budhu Bhagat and Madara Mahto became a source of inspiration for many tribes to fight against the tyranny of the British. Coal society has its own history, continuous work will continue for its protection. The respect and prestige of the good and innocent Kol society will be restored.
Instructions were also given to conduct a survey of those who do not have land to live on. The Chief Minister said that every eligible person would be given a plot, along with a lease, necessary assistance would also be provided to construct a house. In case of non-availability of government land, plots will be made available by purchasing land.
We are not born to be poor. Only through targeted efforts for children’s education, employment and self-employment, the coming generation will be able to keep up with the times. Society has to be alert for this. Chief Minister Shri Chouhan suggested the Coal Development Authority to take initiative in the direction of arranging coaching for meritorious children’s education, government jobs and recruitment in medical and engineering colleges. He said that by arranging necessary training and loans for self-employment of the youth, they have to be made job providers and not job seekers. Chief Minister Shri Chouhan inspired the women of Kol Samaj to join self-help groups and informed about Ladli Bahna Yojana.
Chief Minister Shri Chouhan also sang the lines of the bhajan while giving voice to the bhajan – ‘Aage-Aage Ram Chalat Hai – Peche Laxman Bhai Re – Shobha Baran Na Jai Re’ presented by tribal artists. The Chief Minister thanked the guests for visiting the Chief Minister’s residence. President of State Level Kol Tribe Authority Ramlal Routel said that Chief Minister Chouhan is committed for the progress of Kol community. Various activities are being carried out by the state government for the protection of the honor and cultural heritage of the tribal society. MLA Sharad Kol, President District Panchayat Satna Shri Ram Khilavan Kol, President District Panchayat Rewa Smt. Neeta Kol, President of Bharia Development Authority Dinesh Agariya, Chief Secretary of Tribal Affairs Department Dr. Pallavi Jain Govil and a large number of brothers of Kol Samaj participated in the conference. Sister was present.
Leave a comment