मऊगंज कलेक्टर की प्रदूषण फैलाने वाले क्रेशरों पर कार्यवाही
Rewa Today Desk : कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा विगत सप्ताह टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देशों पर संयुक्त जांच टीम गठन करने के बाद क्रेशर के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई। खनिज अधिकारी रीवा रत्नेश दीक्षित की नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स द्वारा मऊगंज जिले की खदानों और क्रेशरों की जांच की जा रही है। खनिज, प्रदूषण, राजस्व विभाग द्वारा ग्राम हरहा में स्थापित तीन स्टोन क्रेशर में प्रदूषण रोकने की व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर अवरुद्ध किए गए हैं।
साथ ही अन्य क्रेशर स्थलों में व्यवस्थाएं पुख्ता करने की समझाइश दी गई है। यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी। कार्यवाही में खनिज, प्रदूषण और राजस्व अमला सहित जिला टास्क फोर्स की टीम शामिल रही। जिस तरीके से आज खनिज विभाग में अन्य विभागों के सहयोग से तेजी दिखाते हुए क्रेशर के खिलाफ कार्रवाई की है. माना जा सकता है निकट भविष्य में क्रेशर संचालकों की मनमानी पर कुछ रोक लगेगी.
अगर प्रशासन इसी तरह सख्त रहा तो पॉल्यूशन में कुछ कंट्रोल हो सकता है. इलाके की आबो हवा में कुछ बदलाव आ सकता है. रीवा जिले की बात की जाए तो यहां पर सीमेंट फैक्ट्री और क्रेशर की भरमार है जिसकी वजह से आसपास का वातावरण काफी प्रदूषित होता रहता है .अगर यह क्रेशर संचालक और सीमेंट फैक्ट्रियां पॉल्यूशन की ओर थोड़ा ध्यान दें तो इलाके का वातावरण काफी शुद्ध हो सकता है.
Mauganj Collector’s action against polluting crushers
After forming a joint investigation team on the instructions given by Collector Mauganj Ajay Srivastava in the task force meeting last week, a major action was taken against the crusher. The mines and crushers of Mauganj district are being investigated by the District Task Force under the leadership of Mineral Officer Rewa Ratnesh Dixit.
Three stone crushers installed in village Harha by the Mineral, Pollution and Revenue Department have been blocked because the pollution prevention system was found to be inadequate. Besides, advice has been given to strengthen the arrangements in other crusher sites. This action will continue continuously. The District Task Force team including Mineral, Pollution and Revenue staff were involved in the proceedings. The manner in which today the Mineral Department, with the cooperation of other departments, has taken swift action against the crusher.
It can be assumed that in the near future there will be some restriction on the arbitrariness of crusher operators. If the administration remains strict like this then there can be some control on pollution. There may be some change in the climate of the area. If we talk about Rewa district, there are a lot of cement factories and crushers here due to which the surrounding environment gets polluted a lot. If these crusher operators and cement factories pay a little attention towards pollution, then the environment of the area can become quite pure. .
Leave a comment