पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने चित्र किरण वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा स्थापित इकाई का किया लोकार्पण पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने गुढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में चित्र किरण वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लि. द्वारा कामन वायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिये स्थापित इकाई का लोकार्पण किया। इस इकाई में रीवा, सीधी एवं सिंगरौली जिले से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में औद्योगिक, पर्यटन एवं हरित क्रांति के माध्यम से बेरोजगारी को दूर करने व विकसित रीवा के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास के कार्य प्राथमिकता से हो रहे हैं। गुढ़ की इस बंजर भूमि में ईश्वरीय व दृढ़ संकल्प से सोलर प्लांट व टनल का निर्माण हुआ जो विश्व स्तरीय है। औद्योगिक क्षेत्र के 78 हेक्टेयर भू-भाग में औद्योगिक इकाईयों का निर्माण हो रहा है जहां उद्यम स्थापना से रीवा का औद्योगिक विकास होगा वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी। उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल हब बन रहा है। अब मेडिकल वेस्ट का निष्पादन रीवा में ही होने लगेगा जो बड़ी उपलब्धि है। शुक्ल ने औद्योगिक क्षेत्र के शेष भाग को विकसित किये जाने के निर्देश दिये तथा बताया कि पानी पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण होगा।
Medical waste of Rewa, Sidhi and Singrauli districts will be executed in Gudh
Former Minister and Rewa MLA Rajendra Shukla inaugurated the unit established by Chitra Kiran Waste Management Former Minister and Rewa MLA Rajendra Shukla inaugurated Chitra Kiran Waste Management Pvt. Ltd. Inaugurated the unit set up for the execution of Common Vio Medical Waste. Medical waste coming out of Rewa, Sidhi and Singrauli districts will be processed in this unit. Rewa MLA Rajendra Shukla, in his address as the chief guest on the occasion, said that the resolve to remove unemployment and develop Rewa is being fulfilled through industrial, tourism and green revolution in Rewa. Along with infrastructure development in Rewa, development works are also being done on priority in other areas. In this barren land of Gurh, a solar plant and tunnel were built with godly and determined determination, which are world class. Industrial units are being constructed in 78 hectares of industrial area where industrial development of Rewa will be done by establishment of enterprises, on the other hand the problem of unemployment will also be solved. He said that Rewa is becoming a medical hub. Now the disposal of medical waste will start in Rewa itself, which is a big achievement. Shukla gave instructions to develop the remaining part of the industrial area and told that the work of providing water is also being done, which will be completed soon.
Leave a comment