MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है. जिले में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक अमले के मुख्यालय पर मौजूद न रहने की शिकायतों के चलते कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार को लहार तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद लापरवाही बरतने पर आठ पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में पटवारियों को नोटिस जारी किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को अलग-अलग तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया. वे भिंड, रौन, मिहोना और लहार तहसील पहुंचे. यहां उन्होंने राजस्व अधिकारियों से पेंडेंसी की जानकारी ली. इसके बाद किस हलके में किस पटवारी के पास कितनी शिकायतें पेंडिंग हैं और उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी ली.
ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कलेक्टर ने भिंड के नुनहटा क्षेत्र की पटवारी रेखा श्रीवास्तव, परसोना के पटवारी अजीत यादव, बुदुर्ग में पदस्थ पटवारी वेताल सिंह, जलालपुरा क्षेत्र के पटवारी उमाशंकर नरवरिया, दवौंह क्षेत्र के पटवारी मनोज जाटव, मछंड क्षेत्र के मिहोना तहसील के पटवारी श्रीकृष्ण कुमार, अचलपुरा क्षेत्र के पटवारी मुन्नालाल बाथम और रहवली उवारी क्षेत्र के नवल दत्त थापक को निलंबित कर दिया है।
Leave a comment