
रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा नकबजनी का किया खुलासा चोर गिरोह से नगदीएवं जेबरात बरामद करने में सफलता प्राप्त किया मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली रीवा मे 11 जून को शालू साकेत पति संतोष साकेत उम्र 32 साल निवासी वार्ड 28 धोबिया टंकी रीवा ने थाने में पहुंचकर की मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि 9- 10 जून की दरमियानी रात को उसके घर का ताला तोडकर नगदी रकम एवं जेबरात चोरी कर ले गया है
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अप.क्र. 407/ 23 धारा 457.380 ता.हि. कायम कर चोरी की घटना की जांच प्रारंभ की गई । थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा को दी गई व निर्देश प्राप्त कर इलाके के संदिग्धों से पूछताछ करने के अलावा मुख्य वीरों को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान मुखविर से सूचना मिली कि जो लोग शालू साकेत के घर मे चोरी किये वह रानीतालाब बस्ती मे जेबरातो को बिक्री करने के लिये घूम रहे है।
मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया जो मुखविर के बताये गये स्थान पर रेड कार्यवाही कर तीन संदेहियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. विष्णु उर्फ शिवराज (स्वीपर) हरिजन पिता स्व. शिवप्रसाद उर्फ पप्पू स्वीकर उम्र 19 साल निवासी धोवियां टंकी सामुदायिक भवन के पास थाना सिटी कोतवाली रीवा आयुष सिंह उर्फ उदय उर्फ फोकट पिता सतीस सिंह (सेन) उम्र 19 साल निवासी बार्ड क्र. 40 गडरियान मोहल्ला पाण्डेन टोला और एक नाबालिग बालक से पूंछतांछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए जेवरात और पैसे बरामद करवा दिए। इसके पहले आरोपी विष्णु उर्फ शिवराज (स्वीपर) हरिजन को आठ माह पूर्व लूट के मामले मे जेल भेजा गया था जो जमानत मे छूटकर पुनः गिरोह बनाकर चोरी कि वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपियों से चोरी गया माल चोरी के जेबरात मौके नगद बरामद कर मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय रीवा पेश किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 19000/- रुपये नगद एवं तीन जोड चांदी की पायल तीन जोड चांदी की विछिया कीमती लगभग 13500/- रुपये कुल कीमती 32500/- रुपये बरामद किए हैं सिटी कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में निरी. आदित्य प्रताप सिंह, सउनि महेन्द्र त्रिपाठी, प्र. आर. 690 राजकुमार तिवारी, प्र.आर. 207 तुलसीदास, आर. 1044 अश्वनी सिंह, आर. 787 रज्जन प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही
Naqab Jani gang exposed, cash jewelery accused in custody of City Kotwali police

Under the City Kotwali police station of Rewa, the police disclosed the fraud and succeeded in recovering cash and jewelry from the gang of thieves, according to the information received, on June 11, Shalu Saket husband Santosh Saket, age 32, resident of Ward 28, Dhobia Tanki Rewa, in the police station, City Kotwali, Rewa. After reaching the police station, he made an oral report that on the intervening night of June 9-10, cash and jewelery were stolen by breaking the lock of his house. 407/ 23 Section 457.380 Ta.Hi. The investigation into the incident of tax theft was started. Station in-charge Aditya Pratap Singh informed the Superintendent of Police Mr. Rewa about the incident and after receiving instructions, other than interrogating the suspects of the area, the main heroes were activated. During the investigation, information was received from the informer that the people who committed theft in the house of Shalu Saket are roaming in Ranitalab Basti to sell zebras. A team was formed and dispatched to verify the informer’s information, which conducted a raid at the place mentioned by the informer and interrogated three suspects by taking them into custody. Vishnu alias Shivraj (Sweeper) Harijan Father Late. Shivprasad alias Pappu Accepter age 19 years resident of Dhovian Tanki community building near Thana City Kotwali Rewa Ayush Singh alias Uday alias Phokat father Satis Singh (Sen) age 19 years resident bard no. 40 Gadariyaan Mohalla Panden Tola and a minor boy were interrogated, then they accepted their crime and got the jewelery and money recovered. Prior to this, accused Vishnu alias Shivraj (sweeper) Harijan, who was sent to jail eight months ago in a robbery case, was released on bail and was once again carrying out the theft incident by forming a gang. The goods stolen from the accused were seized in cash on the spot, arrested from the spot and produced in judicial custody, Rewa. Police have recovered Rs.19000/- in cash and three pairs of silver anklets, three pairs of silver wicks worth about Rs.13500/- total worth Rs.32500/- from the accused. Aditya Pratap Singh, Souni Mahendra Tripathi, Pr. 690 Rajkumar Tiwari, P.R. 207 Tulsidas, R. 1044 Ashwani Singh, R. 787 Rajjan Prajapati’s commendable role
Leave a comment