Rewa Today Desk : भाजपा माहिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया ने शनिवार को रीवा और शहडोल संभाग की संभाग स्तरीय बैठक ली। यह बैठक रीवा अटल कुंज में आहुत की गई थी। संभागीय बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुश्री प्रियांशा उरमलिया ने बताया कि श्रीमती नरोलिया महिला मोर्चा इस संभाग स्तरीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इसके साथ ही रीवा जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय प्रताप सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संतोष सिसोदियाने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी श्रीमती आशा गुप्ता, मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं रीवा जिला महामंत्री श्रीमती ममता गुप्ता, मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुश्री प्रियांशा उरमलिया, मोर्चा से जिला प्रभारी श्रीमती अंजना तिवारी मंचासीन रहे। इस दौरान दोनों संभाग के मोर्चा के सभी प्रदेश कार्यसमिति जिला अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जिला रीवा श्रीमती गीता सिंह ने किया तथा आभार प्रर्दशन उर्मिला द्विवेदी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती नरोलिया ने कहा की आप सभी की सक्रियता परिणाम लाती है। उन्होंने महिला मोर्चा के कार्यक्रमों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रवासी बहन अभियान आप सभी के सहयोग से सफल सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही राखी संग पाती की सफलता आप सभी की मेहनत से बेहतर संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में बहनें बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी रखती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए संगठन का निर्णय सर्वोपरि है। श्रीमती नरोलिया ने बैठक में नव मतदाता युवती सम्मेलन, प्रबुद्ध महिला सम्मेलन, छोटी छोटी हितग्राही चौपाल और लाडली बहन संपर्क एवं सेल्फी कार्यक्रम का जिक्र किया और उनकी सफलता खुशी जाहिर की। उन्होने बताया कि लाडली बहन संपर्क एवं सेल्फी अभियान के तहत 7 लाख 54 हजार सेल्फी ली जा चुकी है। श्रीमती नरोलिया ने महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि इससेे अब देश के सर्वांगीण विकास में महिलाओ की अहम भूमिका होगी।
Now women will play an important role in the all-round development of the country:- Smt. Maya Narolia
BJP Mahila Morcha State President Smt. Maya Narolia took a division level meeting of Rewa and Shahdol divisions on Saturday. This meeting was convened in Rewa Atal Kunj. Giving information about the divisional meeting, State cum Media Incharge Ms. Priyansha Urmaliya said that Mrs. Narolia Mahila Morcha was present as the chief guest in this divisional level meeting. Along with this, the presence of Rewa District President Dr. Ajay Pratap Singh was noteworthy. The meeting was presided over by Morcha President Smt. Santosh Sisodiane.
While Morcha State Minister and Rewa division in-charge Mrs. Asha Gupta, Morcha State Treasurer and Rewa District General Secretary Mrs. Mamta Gupta, Morcha State co-media in-charge Ms. Priyansha Urmaliya, Morcha district in-charge Mrs. Anjana Tiwari remained on the stage as special guests. During this, all the state working committees, district presidents, district officers and divisional presidents of both the divisions were present. The program was conducted by General Secretary District Rewa, Mrs. Geeta Singh and vote of thanks was given by Urmila Dwivedi. Addressing the meeting, Mrs. Narolia said that the activism of all of you brings results.
Referring to the success of the programs of Mahila Morcha, he said that the Pravasi Behan campaign was completed successfully with the cooperation of all of you. Along with this, the success of Rakhi Sang Paati was possible due to the hard work of all of you. He said that sisters actively participate in all the programs. He said that the decision of the organization is paramount for us.
In the meeting, Mrs. Narolia mentioned the New Voters Youth Conference, Enlightened Women Conference, Small Beneficiaries Chaupal and Ladli Behan Contact and Selfie Program and expressed happiness over their success. He said that 7 lakh 54 thousand selfies have been taken under the Ladli Behan Sampark and Selfie campaign. While discussing the Women’s Reservation Bill, Mrs. Narolia said that now women will play an important role in the all-round development of the country.
Leave a comment