भाई का शव देखते ही दूसरे भाई को आया अटैक,दो भाइयों की एक साथ उठी अर्थी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में दिल को दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है जब एक ही परिवार से दो भाइयों की अर्थी उठी पूरा गांव गमगीन हो गया मिलीजानकारी के अनुसार नूरपुर गांव निवासी बृजमोहन उर्फ मुन्नू पटेल जिनकी उम्र 45 वर्ष के आसपास थी उनके पिता का नाम मणिलाल पटेल था वह पुणे में रहकर ,पान की दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते थे।सोमवार को उसकी पुणे में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई परिजनों ने तय किया अंतिम संस्कार गांव में ही करेंगे उसके बाद परिजन उसका शव लेकर अपने पैतृक गांव नूरपुर देर रात घर पहुंचे।
शव को देखते ही बृजमोहन के चचेरे भाई लालचंद पटेल उर्फ फागू पटेल 23 वर्ष को रोते- रोते अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गए। घरवालों ने समझा कि रोते-रोते सदमें से अचेत हो गए हैं। लेकिन जब भी हिलाने डुलाने और पानी के छींटे मारने पर भी कोई असर नहीं पड़ा तो परिजन उन्हें लेकर स्थानीय एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। लालचंद की अभी शादी नहीं हुई थी जबकि बृजमोहन के दो लड़के और एक लड़की है। इस घटना को जिसने भी सुना वह सकते में आ गया। दो भाई जिनकी उम्र में लगभग आधे का अंतर लेकिन अर्थी उठी साथ-साथ
On seeing the dead body of the brother, the other brother got attacked, the bier of two brothers got up together
The whole village became inconsolable, according to the information found Brijmohan alias Munnu Patel, a resident of Noorpur village, whose age was around 45 years, his father’s name was Manilal Patel, he used to live in Pune, run a paan shop and live for himself and his family.Monday He died of a heart attack in Pune itself, the relatives decided to perform the last rites in the village itself, after which the relatives took his dead body and reached home late night at his native village Nurpur.
On seeing the dead body, Brijmohan’s cousin Lalchand Patel alias Fagu Patel, aged 23, suddenly suffered a heart attack and fell down crying. The family members thought that he had fainted from shock while crying. But whenever shaking and sprinkling of water had no effect, the relatives took him to a local private hospital, where the doctors declared him dead on sight. Lalchand was not married yet while Brijmohan has two boys and a girl. Whoever heard this incident was shocked. Two brothers whose age difference is almost half but the bier arose together
Leave a comment