Rewa Today Desk : अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह की पहल पर दो महिलाओं के मानसिक रोग का होगा उपचार इलाज के लिए भेजा गया ग्वालियर रीवा जिला मुख्यालय में मानसिक रूप से विक्षिप्त और बीमार दो महिलाएं सुशीला पटेल एवं तमरून निशा को समाजसेवियों की मदद से अपर कलेक्टर रीवा शैलेंद्र सिंह ने इलाज के लिए भिजवाया ग्वालियर. यहां वहां घूमकर अपना जीवन गुजर बसर कर रही थी।
उनके परिवार ने उनकी देखरेख नहीं की। इस कारण से वे सड़कों में घूमती थी। यह बात मालूम होने पर समाजसेवियों द्वारा उन्हें वन स्टाप सेंटर में पहुंचाया गया। यहां उन्हें रख लिया गया लेकिन उनके उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी।

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को जैसे ही दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं की बात मालूम हुई उन्होंने उनके समुचित उपचार के लिए डॉ. मनमोहन सिंह से आर्थिक सहायता के लिए बात की। अपर कलेक्टर ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं के उपचार के लिए प्रशासन के पास कोई भी आवंटन उपलब्ध नहीं रहता है। डॉ. मनमोहन सिंह ने महिलाओं के उपचार के लिए समुचित आर्थिक मदद की इस पर सार्थक पहल करते हुए अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने दोनों महिलाओं को उपचार कराने के लिए ग्वालियर भेजने में सहायता की और महिलाओं को ग्वालियर भेजा। अब दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं का उपचार प्रारंभ हो गया है।
On the initiative of Additional Collector Shailendra Singh, two women will be treated for mental illness and sent to Gwalior for treatment.
In Rewa district headquarters, two mentally disturbed and ill women, Sushila Patel and Tamrun Nisha, were sent to Gwalior for treatment by Additional Collector Rewa Shailendra Singh with the help of social workers. She was earning her living by wandering here and there. His family did not take care of him. For this reason she used to roam in the streets. After knowing this, social workers took him to the One Stop Centre. He was kept here but there was no arrangement for his treatment.
As soon as Additional Collector Shailendra Singh came to know about the two mentally disturbed women, he approached Dr. Manmohan Singh for financial assistance for their proper treatment. Additional Collector said that there is no allocation available with the administration for the treatment of mentally challenged women.
Taking a meaningful initiative, Dr. Manmohan Singh provided proper financial assistance for the treatment of women. Additional Collector Shailendra Singh helped in sending both the women to Gwalior for treatment and sent the women to Gwalior. Now the treatment of both the mentally disturbed women has started.
Leave a comment