महंगाई पर विपक्ष को बोलने का कोई अधिकार नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री सांचौर से कहती हैं महंगाई एक बड़ी समस्या है लेकिन इस पर विपक्ष को बोलने का कोई अधिकार नहीं विपक्ष पहले अपना कार्यकाल देखें उसके बाद खुद आकलन करें क्या उसे महंगाई पर बात करनी चाहिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कर्नाटक चुनाव में अपने मतदान का इस्तेमाल बेंगलुरु में करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा जनता पर महंगाई का बोझ नहीं होना चाहिए हालांकि विपक्ष को इस मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है वित्त मंत्री ने कहा महंगाई पर मैं जनता के साथ हूं कि हां उन पर बोझ नहीं पढ़ना चाहिए लेकिन विपक्ष को इस पर बोलने का अधिकार नहीं है उन्हें अपने कार्यकाल को देखना चाहिए वहीं उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेश के वादे को भी मूर्खतापूर्ण करार दिया बीते दिनों कर्नाटक के चुनाव में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जमकर छाए रहे थे
यही नहीं बजरंगबली की भी कर्नाटका चुनाव में एंट्री हो गई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली की जय के नारे लगाने के बाद वोट डालने की अपील तक कर डाली ऐसे में आशाउद्दीन ओवैसी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी फौरन अल्लाह हू अकबर किनारे की बात हवा में उछाल दी कर्नाटक का चुनाव शुरू हुआ था जनता के मुद्दे जनता की समस्या के साथ लेकिन वोटिंग आते-आते कांग्रेश के बजरंग दल के वेन करने की बात को भारतीय जनता पार्टी ने जमकर उछाला तमाम मुद्दे दरकिनार हो गए महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे मुद्दे हवा में उछल गए केवल और केवल चुनाव के अंतिम लम्हों में बजरंगबली ही कर्नाटक चुनाव में छाए रहे अब देखना दिलचस्प होगा कर्नाटक की जनता ने अपने मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट डाला या फिर वह भी बजरंगबली के नारे के साथ फस गई यह तो तय होगा जब परिणाम आएंगे फिलहाल ज्यादातर सर्वे कांग्रेश की बढ़त की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को भी दो सर्वे में सरकार बनाते हुए बताया गया है दिखाया गया है कुछ लोग यह भी मान कर चल रहे हैं कर्नाटक में तीसरे दल यानी जेडीएस के पास ही सत्ता की चाबी हो सकती है फिलहाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बेंगलुरु में दिया गया बयान काफी चर्चाओं में है
Opposition has no right to speak on inflation Finance Minister
Nirmala Sitharaman tells Union Finance Minister Sanchore that inflation is a big problem but opposition has no right to speak on it Union Finance Minister Nirmala Sitharaman told reporters after casting her vote in the Karnataka elections in Bengaluru on Wednesday that the public should not be burdened with inflation, although the opposition has no right to speak on the issue. Finance Minister Said I am with the public on inflation that yes they should not be burdened but the opposition has no right to speak on it, they should look at their tenure, while they also termed Congress’s promise to ban Bajrang Dal as foolish. In Karnataka elections, issues like inflation, unemployment, corruption were fiercely dominated, not only this, Bajrangbali also got entry in Karnataka elections, the country’s Prime Minister Narendra Modi even appealed to vote after raising slogans of Bajrang Bali ki Jai, in such a situation Ashauddin Owaisi Where were they going to stay behind,
they also immediately raised the issue of Allah Hu Akbar in the air. Karnataka elections started with public issues, but by the time the voting came, the Bharatiya Janata Party started talking about the withdrawal of Congress’s Bajrang Dal. All the issues were sidelined, issues like inflation, corruption, unemployment were thrown into the air only and only in the last moments of the elections, only Bajrangbali dominated the Karnataka elections, now it will be interesting to see whether the people of Karnataka voted keeping their issues in mind or not She also got trapped with the slogan of Bajrangbali, it will be decided when the results will come, at present most of the surveys are talking about the lead of Congress, on the other hand, Bharatiya Janata Party has also been told to form the government in two surveys, some people have shown that They are also assuming that the third party i.e. JDS can have the key to power in Karnataka. At present, Finance Minister Nirmala Sitharaman’s statement in Bengaluru is in the news.
Leave a comment