Rewa Today Desk : एशियाड के 12 वे दिन पीवी सिंधु हारी अब तक 24 गोल्ड सहित भारत की झोली में 84 पदक एशियाड में लगातार भारत का बेहतर प्रदर्शन जारी है भारत की बात की जाए तो आज भारत के मेडल की संख्या 84 हो गई यह आज तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है भारत में इसके पहले कभी भी इतने पदक नहीं जीते थे.
पिछले 12 दिन का प्रदर्शन एशियाड खेलों का आज 12 व दिन दिन था बात की जाए पहले दिन तो भारत ने पांच पदक जीते दूसरे दिन 6 जीते तीसरे दिन तीन पदक जीते चौथे दिन 8 पांचवें दिन तीन पदक जीते छठे दिन 8 जीते सातवें दिन 5 पदक भारत की झोली में आए आठवें दिन की बात की जाए तो 15 पदक जीते नौवे दिन 7 पदक भारत ने जीते10 में दिन 9 और 11 में दिन भारत ने 12 पदक जीते इस लिहाज से देखा जाए तो अभी तक एशियाड में आठवां दिन भारत के प्रदर्शन के लिए हाथ से सबसे बेहतर था जिस दिन भारत के खाते में 15 पदक आए.
आज भारत का प्रदर्शन आज भारतीय टीम ने तीरंदाजी में एक और स्वर्ण जीता भारत ने दक्षिण कोरिया को 235 के मुकाबले 230 से हराया वहीं भारत की झोली में एक और स्वर्ण आ सकता है कंपाउंड पुरुष टीम तीरंदाजी मैं वही महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में भारत ने आज दिन का दूसरा स्वर्ण जीता दीपिका और हरिंदर ने भारत के लिए उन्होंने आईफाअजमान और मोहम्मद की मलेशियाई जोड़ी को 11- 10, 11- 10 से हराया. महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति ज्योति और परनीत की जोड़ी ने स्वर्ण जीता उन्होंने चीनी ताइपे को 230 के मुकाबले 228 के अंतर से हराया चालू हो गई.
भारतीय स्टार पीवी सिंधु हारी भारत की सुपरस्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हार गई. उन्हें बिगं जियाओ ने 21 -16, 21- 12 से हराया. इसी हार के साथ एशियाई खेलों में पीवी सिंधु का सफर खत्म हो गया .यह भारत के लिए एक निराशाजनक बात रही.
भारत के अब तक कितने पदक किसमे भारत की बात की जाए तो भारत पदक तालिका में चौथे नंबर पर बना हुआ है. चीन नंबर एक पर है. भारत ने अब तक 21 स्वर्ण पदक 31 रजत और 32 कांस्य पदक जीते हैं .इस तरीके से भारत के पदक की संख्या 84 हो गई है.
PV Sindhu lost on the 12th day of Asiad. Till now, India has 84 medals including 24 gold.
India’s better performance continues in Asiad. Talking about India, today India’s medal count has reached 84. This is the best performance till date. Never before had so many medals been won in India.
Performance of the last 12 days, today was the 12th day of the Asian Games. If we talk about the first day, India won 5 medals, on the second day won 6, on the third day won 3 medals, on the fourth day won 8 medals, on the fifth day won 3 medals, on the sixth day won 8 medals, on the seventh day won 5 medals. If we talk about the eighth day in India’s bag, it won 15 medals, on the ninth day India won 7 medals, on day 10 and day 9 and 11 India won 12 medals. If seen from this perspective, India’s performance in the Asiad so far on the eighth day It was hands down the best day when India won 15 medals.
India’s performance today: Today the Indian team won another gold in archery. India defeated South Korea by 230 against 235. Another gold can come in India’s bag. The same in the compound men’s team archery and in the women’s compound team event today. Deepika and Harinder won the second gold of the day for India by defeating the Malaysian pair of Aif Azman and Mohammed 11-10, 11-10. In women’s compound archery, the pair of Aditi Jyoti and Preneet won gold. They defeated Chinese Taipei by a margin of 228 against 230.
Indian star PV Sindhu lost India’s superstar badminton player PV Sindhu lost in the quarterfinals of women’s singles. He was defeated by Big Jiao 21 -16, 21- 12. With this defeat, PV Sindhu’s journey in the Asian Games ended. This was a disappointing thing for India.
How many medals has India won so far? If we talk about India, India remains at fourth position in the medal table. China is at number one. India has so far won 21 gold medals, 31 silver and 32 bronze medals. In this way, India’s medal count has increased to 84.
Leave a comment