Rewa Today Desk : भगवान राम पर एक नई फिल्म बनने जा रही है. जिसकी स्टार कास्ट लगभग तय हो चुकी है. इस फिल्म को बनाएंगे नितेश तिवारी, मुंबई के फिल्मी गलियारे में इस बात की बेहद चर्चा है. फिल्म की स्टार कास्ट इस दीपावली पर अनाउंस हो सकती है. भगवान राम पर एक और फिल्म बनने की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया है. इस फिल्म के लिए हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल का चुनाव हो सकता है.
सनी देओल इन दिनों है खूब चर्चा मे नितेश तिवारी की इस फिल्म को लेकर जब से भगवान हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल का नाम चर्चाओं में आया है. तब से फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर जमकर बातचीत हो रही है. सनी देओल की गदर 2 ने जिस तरीके से बड़े पर्दे पर गदर मचाया है. उसको लेकर सनी देओल इन दिनों खूब चर्चाओ में नजर आ रहे है. राम की भूमिका में हो सकते हैं रणबीर कपूर तो सीता की भूमिका साउथ की एक्ट्रेस साईं पल्लवी भगवान राम पर फिल्म बनने की खबर और स्टार कास्ट की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. स्टार कास्ट की बात इन दोनों जोर पकड़े हुए हैं.
माना जा रहा है भगवान राम की भूमिका निभाएंगे इस फिल्म में रणबीर कपूर. वही माता सीता की भूमिका में होगी साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी. रामायण पर आधारित इस फिल्म में बहुत सारे कैरक्टर होंगे. माना जा रहा है ज्यादातर कैरक्टर छोटे पर्दे के मझे हुए कलाकार हो सकते हैं. फिलहाल सब की नजर प्रमुख भूमिका वाले कलाकारों पर आकर टिक गई है. भगवान राम कौन होगा, माता सीता के रोल में कौन होगा, राम भक्त हनुमान इस फिल्म में कौन नजर आएगा. तमाम ऐसी बातें हैं, जिसे दर्शक जानना चाहते हैं. जैसे ही इस फिल्म के बारे में और कुछ अपडेट आएगा हम आप तक पहुंचाएंगे.
Ranbir Kapoor will be seen in the role of Ram, South’s Sai Pallavi Sita, Sunny Deol will be seen in the role of Hanuman in the soon to be made Ramayana film.
A new film is going to be made on Lord Ram. Whose star cast has almost been decided. Nitesh Tiwari will make this film, there is a lot of discussion about this in the film corridors of Mumbai. The star cast of the film can be announced this Diwali. A market of discussions has started regarding the making of another film on Lord Ram. Sunny Deol may be selected for the role of Hanuman in this film. Sunny Deol is in the news these days for Ritesh Tiwari’s film, since Sunny Deol’s name has come in the news for the role of Lord Hanuman. Since then there is a lot of talk about the star cast of the film. The way Sunny Deol’s Gadar 2 has created a stir on the big screen.
Sunny Deol is seen in a lot of discussions these days regarding that. Ranbir Kapoor can play the role of Ram and South actress Sai Pallavi can play the role of Sita. How can this happen if there is no news of a film being made on Lord Ram and the star cast. Both of them are talking about star cast. It is believed that Ranbir Kapoor will play the role of Lord Ram in this film. South actress Sai Pallavi will play the role of Mother Sita. There will be many characters in this film based on Ramayana. It is believed that most of the characters can be experienced small screen actors. At present, all eyes are fixed on the actors playing the lead roles. Who will be Lord Ram, who will be in the role of Mother Sita, who will be seen in the role of Ram devotee Hanuman in this film. There are many such things which the audience wants to know. As soon as some more updates come about this film, we will bring it to you.
Leave a comment