कांग्रेस कमेटी बिजली पानी सड़क जैसी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची
बिजली पानी ओलावृष्टि का मुआवजा जैसी आम आदमी की समस्या को लेकर रीवा जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है भीषण गर्मी में व्याप्त पेयजल संकट बिजली की आपूर्ति में कमी जल जीवन मिशन के तहत व्याप्त भ्रष्टाचार योजनाओं का ठप होना हैंडपंप का बंद होना पिछले दिनों ओलावृष्टि की वजह से फसलों का नुकसान का सही आकलन नहीं किया गया और ना ही भुगतान किया जा रहा है विद्युत विभाग के द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है विद्युत पोल आंधी तूफान के कारण टूट गए हैं
अभी तक बदले नहीं गए हैं अधिकांश ट्रांसफार्मर जल गए हैं इस और विद्युत विभाग का ध्यान नहीं है रीवा जिला कांग्रेस कमेटी चाहती है रीवा जिले में बंद हैंडपंप के राइजर पाइप बढ़ाए जाएं सूखे हुए हैंडपंपों नलकूपों के स्थान पर नवीन नलकूप खनन कराए जाएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत रीवा जिले में स्वीकृत पेयजल योजनाओं के कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाएं ओलावृष्टि की वजह से फसलों के नुकसान के सही आकलन कराए जाएं सही मुआवजा दिया जाए रीवा जिले में जितनी भी सड़कें निर्माणाधीन है बरसात के पहले पूर्ण कराई जाए जिससे आवागमन बेहतर सुचारु रुप से चालू रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा अगर हमारी मांगों पर कार्यवाही ना हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी है बड़ा आंदोलन करेगी ज्ञापन सौंपने के दौरान महापौर रीवा अजय मिश्रा बाबा पूर्व विधायक विद्यावती पटेल रमाशंकर सिंह कुंवर सिंह ब्रज भूषण शुक्ला प्रदीप शहगौरा वसीम राजा शिवप्रसाद प्रधान सहित भारी तादाद में जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे
Rewa District Congress and City Congress Committee reached the Collectorate and submitted a memorandum to the Collector
demanding appropriate action regarding the problem of the common man like compensation for electricity, water, hailstorm, says the District Congress Committee. Drinking water crisis prevailing in the scorching heat, shortage in power supply, corruption prevailing under Jal Jeevan Mission, stalling of schemes, shutdown of handpumps, loss of crops due to hailstorm in the past days, neither assessment nor payment of electricity is being made Unannounced cuts are being made by the department, electricity poles have been broken due to storm, yet they have not been replaced, most of the transformers have been burnt, and the electricity department is not paying attention to this.
Rewa District Congress Committee wants the risers of closed hand pumps in Rewa district. Pipes should be extended, instead of dry hand pumps, tube wells, new tube wells should be mined, works of approved drinking water schemes in Rewa district should be completed immediately under Jal Jeevan Mission, proper assessment of damage to crops due to hailstorm should be done, correct compensation should be given, Rewa district All the roads which are under construction should be completed before the rainy season so that the traffic can run smoothly. President of the District Congress Committee, Rajendra Sharma while talking to the journalists after handing over the memorandum said that if action is not taken on our demands then the District Congress Committee is A large number of District Congress and City Congress office bearers including Mayor Rewa Ajay Mishra Baba, former MLA Vidyavati Patel, Ramashankar Singh Kunwar Singh Braj Bhushan Shukla Pradeep Shahgaura Wasim Raja Shivprasad Pradhan were present while handing over the memorandum.
Leave a comment