Rewa News Chilli thrown in eyes of jewelry shop owner in Rewa, entire incident captured on CCTV, watch video
Rewa News: रीवा में एक बदमाश ने ज्वेलरी शॉप मालिक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश सोनी है जो रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रीवा शहर में भी ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया जब ज्वेलरी शॉप के अंदर बैठे मालिक को बदमाश ने लूटने की कोशिश की। बदमाश ने पहले तो ज्वेलरी खरीदने के बहाने मालिक का ध्यान भटकाया।
Sidhi News: सीधी जिले में दिव्यांग छात्रावास की 14 बच्चे अचानक बीमार,फूड प्वाइजनिंग की है आशंका!
फिर उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर डालकर लूटने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। मालिक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हेलमेट पहने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर बाइक समेत पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरी घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत नीम चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां से बदमाश को थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय व्यापारी भी थाने पहुंच गए हैं। घटना नीम चौराहा स्थित रुद्राक्ष ज्वेलर्स पर हुई, जिसके संचालक सतीश कुमार सोनी किला रोड निवासी हैं। संचालक ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान में बैठे थे, तभी हेलमेट पहने एक युवक बाइक पर पहुंचा और 70 हजार के जेवर खरीदने की बात करने लगा।
जिस पर संचालक ने झुमके, बाली, अंगूठी व अन्य जेवर दिखाने शुरू कर दिए। बदमाश पहले तो इधर-उधर की गतिविधियों को भांपता रहा। इसी बीच मौका मिलते ही उसने अपने थैले से मिर्च पाउडर निकाला और संचालक पर छिड़क दिया। गनीमत रही कि संचालक का सिर दूसरी ओर था। जिससे मिर्च आंखों में ठीक से नहीं पड़ी। बदमाश की मंशा भांप संचालक ने उसका पीछा किया और अन्य व्यापारियों सहित
अन्य लोगों ने उसे गेट के बाहर घेर लिया और बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश खुद को नेहरू नगर का सोनी बता रहा था। वह बाइक पर लगी नंबर प्लेट को ढक रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
%s Comment