Rewa News Rewa police takes big action against drugs, 894 cc intoxicating cup syrup and 1632 tablets seized, read full news
Rewa News: गढ़ थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 894 सीसी सिरप और 16320 नशीली गोलियां जब्त की हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। आरोपी और उसके साथी यूपी से नशीली गोलियां लाकर रीवा में बेचते थे। गढ़ के लारी नंबर एक में एक युवक द्वारा नशीली सिरप बेचने की सूचना पर गढ़ पुलिस ने उस जगह।
Rewa News: रीवा में TI पर फायरिंग चचेरे भाई को लगी गोली,देर रात शहर में मच गया हड़कंप,यहां पढ़ें पूरी वारदात
को घेर लिया और आरोपी नारायण द्विवेदी पुत्र अमिका प्रसाद द्विवेदी को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से नशीली सिरप की कुछ बोतलें मिलीं। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपनी दुकान में और सिरप छिपा रखा है। पुलिस ने दुकान का शटर खोला तो अंदर 894 सीसी नशीली सिरप
16320 नशीली गोलियां मिलीं। आरोपी ने दो अन्य साथी तस्करों के साथ क्षेत्र में नशे का कारोबार करने की जानकारी दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तक सिरप कौन पहुंचाता था।मिर्जापुर का सप्लाई नेटवर्क अभी पुलिस की रडार से बाहर है और फिलहाल यहां से बड़ी मात्रा में नशीली सिरप मंगाई जा रही है।
Leave a comment