Rewa News Deputy Chief Minister Rajendra Shukla Grain Energy Plant and Cow Sanctuary
Rewa News: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को रीवा जिला का विकास पुरुष कहा जाता है। रीवा आज विकास की राह पर है। चाहे वो रतहरा तालाब हो या नव निर्मित रीवा एयरपोर्ट। इसी कड़ी के उप मुख्यमंत्री जिले को 2 और बड़ी सौगात देने वाले है। तो आइए जानते हैं,की वह क्या क्या सौगात है।
रीवा जिले के कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में 10 नवंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में हिनौती गौधाम में शेड निर्माण का कार्य तत्काल शुरू करने, गुढ़ में ग्रेन एनर्जी प्लांट बनाने एवं बगदरा गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य।

शीघ्र शुरू करने के संबंध में व्यापक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में विधायक श्री नरेंद्र प्रजापति जी एवं संबद्ध अधिकारीगण मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारी गण बैठक में मौजूद रहे।

Leave a comment