Rewa News During vehicle checking in Rewa district, 6 trucks without permit were seized, 2 lakh motor tax is due
Rewa News: रीवा जिले में आरटीओ ने बिना परमिट के छह ट्रकों को पकड़ा है, जिन पर 2 लाख से अधिक का शासकीय मोटर व्हीकल टैक्स भी बकाया है। परिवहन विभाग रीवा, परिवहन सुरक्षा दस्ता एवं आरटीओ द्वारा रीवा दो पर वाहन चेकिंग के दौरान छह ट्रक बिना दस्तावेज एवं बिना परमिट के पाए गए, जिनमें मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का 1 लाख का मोटर व्हीकल टैक्स भी बकाया पाया गया।
Rewa News: रीवा में नाबालिग ने समय से पहले बच्चे को दिया जन्म,इलाज के दौरान नवजात की मौत,पुलिस ने शुरू की जांच
जांच के दौरान सुहागी टोल के पास तीन ट्रक मिले, जिनमें से दो सुहागी थाने में तथा एक ट्रक पुरानी परिवहन जांच चौकी पर खड़ा कराया गया। ये ट्रक बिना दस्तावेजों के उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश ले जाए जा रहे थे। इसके अलावा परिवहन सुरक्षा दस्ता रीवा में भी जांच के दौरान तीन ट्रक बिना दस्तावेजों के खनिज परिवहन करते पाए गए, जिन्हें जब्त कर सुरक्षा की दृष्टि से परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया। इन ट्रकों में मोटर व्हीकल टैक्स भी बकाया पाया गया।
यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा वार्ड प्रभारी रवि मिश्रा द्वारा की गई। नियमों के विरूद्ध संचालित होने वाले तथा अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों तथा क्षमता से अधिक वाहनों में माल परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यह चालानी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा जांच में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment