Rewa News: Firing on TI in Rewa, cousin got shot, panic spread in the city late at night, read the whole incident here
Rewa News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीआई पर फायरिंग की खबर सामने आ रही है जहां टीआई पर फायरिंग के बाद चचेरे भाई विक्रम सिंह को गोली लग गई, विक्रम सिंह को दो गोली लगी जबकि राम सिंह बच गया। आरोपी का नाम दीपक सिंह निवासी हरदुआ बताया जा रहा है जिसने रात करीब 2 बजे इस घटना को अंजाम दिया, ये पूरी घटना जो बताई जा रही है दीप ज्योति गार्डन बायपास की है जहां फायरिंग हुई।
Rewa News: रीवा-भोपाल ₹999 वाली फ्लाइट के लिए करना होगा और इंतजार,इस? दिन से होगी शुरुआत
ये घटना जयमाला समारोह के दौरान हुई जहां थाना प्रभात के थानाधिकारी राम सिंह पटेल की बहन की शादी हो रही थी जहां टीआई पर फायरिंग के बाद चचेरे भाई विक्रम सिंह को गोली लग गई,विक्रम सिंह को दो गोली लगी जबकि राम सिंह बच गया। आरोपी का नाम दीपक सिंह बताया जा रहा है जो हरदुआ का रहने वाला है,ये घटना रात करीब 2 बजे हुई राम सिंह तुर्की का रहने वाला है। वो आमेर से बारात में आया था दो गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है।
उसका चचेरा भाई घायल है जिसका इलाज मिनर्वा अस्पताल में चल रहा है, आपको बता दें कि इस वक्त की ये बड़ी खबर है जहां टीआई पर फायरिंग का मामला सामने आया है। राम सिंह पटेल बालाघाट के थानेदार हैं उनकी बहन की शादी थी जहां फायरिंग की घटना हुई पूरी घटना के बारे में हमें क्या जानकारी मिली है, आपको बताते हैं बता दें, मेरी बहन की शादी में लड़की पक्ष के लोगों ने देखा था।
वहां दीप ज्योति पैलेस से वरमाला की रस्म चल रही थी। इसी बीच स्पाईरो से किसी ने मेरी गाड़ी को चार पहिया वाहन से टक्कर मार दी,बैक करते समय मेरे चचेरे भाई ने उसे देख लिया और इसका वीडियो बनाने लगा फिर उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।
तो किसी ने मुझे बताया और मैंने जाकर उसे समझाने की कोशिश की कि गाड़ी घोड़े से टकराती है। लेकिन उसके साथ और भी लोग थे और वे उत्तेजित होकर बातें करने लगे और इसी बीच उसने मुझ पर फायरिंग कर दी जो मुझे नहीं लगी, इसके बाद वह थोड़ी दूर गया और गाड़ी के पास से दो गोलियां चलाईं।
Leave a comment