Rewa News: रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से विधायक अभय मिश्रा की ठेका कंपनी उदित इंफ्रा वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर शहडोल संभाग के उमरिया जिले में अवैध उत्खनन का आरोप लगा है। इस मामले में रीवा जिला प्रशासन ने 2.15 करोड़ रुपए की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभय मिश्रा रीवा में कांग्रेस के इकलौते MLA हैं और आए दिन किसी न किसी बहाने सुर्खियों में बने रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की कंपनी मेसर्स उदित इंफ्रा वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर उमरिया जिले की मानपुर तहसील के सेमरा गांव में मिट्टी और गिट्टी का अवैध उत्खनन करने का आरोप लगा है।बताया गया है कि इस मामले में उमरिया कलेक्टर कोर्ट ने उदित इंफ्रा वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर 1 करोड़ 68 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
आदेश में यह भी उल्लेख है कि यह राशि जमा नहीं होने की स्थिति में राशि जमा होने तक बकायेदार के नाम की जमीन शासन को हस्तांतरित कर दी जाए। इस मामले में उमरिया कलेक्टर ने पिछले दिनों रीवा कलेक्टर को पत्र लिखकर राशि वसूलने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार हुजूर तहसील को वसूली की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
इस मामले में उमरिया कलेक्टर कोर्ट ने दो मामलों में जुर्माना लगाया है, जिसमें से एक में 30 गुना और दूसरे में 70 गुना राशि वसूलने के आदेश जारी किए गए हैं।

आरोप है कि उदित इंफ्रा ने मानपुर से ब्याहारी रोड निर्माण के दौरान सेमरा में 11250 घन मीटर मिट्टी-गिट्टी का अवैध उत्खनन किया था। इस पर 50 रुपए प्रति घन मीटर की दर से 5.62 लाख रुपए की रॉयल्टी का 30 गुना यानी 1.68 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला जाना है।
Leave a comment