Rewa News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रीवा की दो ट्रेनों को भी कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। प्री एनआई और एनई कमीशन के तहत बिलासपुर मंडल के अंतर्गत करेली स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने रूट को बंद कर दिया है, जिससे इस रोड पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। दर्जनों ट्रेनें रद्द की गई हैं।
जिनमें रीवा से बिलासपुर तक चलने वाली ट्रेन 18247 15 से 19 नवंबर तक और बिलासपुर से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन 18248 16 से 20 नवंबर तक शामिल हैं। रीवा से चिरमिरी के बीच चलने वाली ट्रेन 11751 को 18 नवंबर और चिरमिरी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन 11752 को 19 नवंबर के लिए रद्द कर दिया गया है। करेली स्टेशन पर किए जा रहे कार्य को देखते हुए उक्त ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन ११७५६ २५ अगस्त से निरस्त है और अब यह ट्रेन २९ दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। पिछले तीन माह से यह ट्रेन निरस्त है जिसके कारण रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि रेलवे की वेबसाइट में इस ट्रेन को निरस्त नहीं दर्शाया गया है जिसके कारण लोग अनजाने में इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के बाद फंस जाते हैं और जब यात्रा का समय आता है।
तो ट्रेन निरस्त का मैसेज आ जाता है। वर्तमान में रीवा से इतवारी के बीच ट्रेन क्रमांक ११७५४ चल रही है जो सोमवार, बुधवार और शनिवार को जाती है। शनिवार को यात्री इस ट्रेन का उपयोग नहीं करते क्योंकि रविवार को नागपुर के सभी अस्पताल बंद रहते हैं।
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन लंबे समय से निरस्त है लेकिन इसका संचालन शुरू करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है। इसके कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बालाघाट गोंदिया रूट पर संचालन की मांग उठने लगी है।
Leave a comment