Rewa Today Desk :रीवा नगर निगम महापौर कांग्रेसका रीवा विधायक भाजपा का शहर के काम को अपना काम बताने की मची होड़ नगर निगम से कर्मचारी भी बटे दो गुटों में, एक पूर्व मंत्री के साथ तो दूसरा महापौर के साथ
आगे पीछे चलता है भूमि पूजन या फिर लोकार्पण का दौर जनता लेती है मजे
दोनों पक्षों के द्वारा किए जा रहे दावे यह कार्य हमारी बदौलत ही हो रहा है नगर पालिक निगम रीवा में इन दिनों एक बार फिर दिलचस्प राजनैतिक लड़ाई देखने को मिल रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर विकास की बातें करने पहुंच रहे हैं। आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भूमि पूजन एवं लोकार्पण की गतिविधियां बढ़ गई हैं इसका श्रेय दोनों दल लेने के लिए उतावले से दिखाई दे रहे हैं। दोनों दलों के प्रमुखों का अपना-अपना दावा रहता है कि यह कार्य हमने यह हमारी पार्टी के द्वारा कराया जा रहा है। जनता उनकी बातों पर ताली बजाती है और काफी मजा भी लेती है।
1 साल पहले तक रीवा शहर में केवल भाजपा का दबदबा हुआ करता था। लेकिन परिस्थितियां बदली और महापौर कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा हो गए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जब यह आभास हुआ कि हमारा कद कहीं न कहीं थोड़ा सा घटा है, तो उनकी सक्रियता बढ़ गई। अब जब ठीक 3 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं तब फटाफट की तर्ज पर भूमि पूजन और लोकार्पण की गतिविधियां शुरू हो गई है। लेकिन मजे की बात यह है कि भूमि पूजन और लोकार्पण के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों अलग-अलग टाइम पर एक ही स्थान पर पहुंच रहे हैं। दोनों दलों द्वारा संदेश से भेजे जा रहे हैं कि संबंधित नेता द्वारा भूमि पूजन अथवा लोकार्पण किया जाएगा। सबसे मजे की बात तो यह है कि नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा यह दावा किया जाता है कि जनता की समस्याओं का निराकरण करना हमारा दायित्व है और इसलिए यह भूमिपूजन लोकार्पण हो रहा है। वही कुछ देर बाद भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है जिसमें पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल पहुंचते हैं जिनके द्वारा नगर के विकास के लिए प्रतिबद्धता होने की बात कही जाती है। जनता दोनों पक्षों के लिए ताली बजाती है और कहती है कि कम से कम चलो दोनों दल आए तो।
इस मामले में जब महापौर अजय मिश्रा बाबा से बात की गई तो उनका तर्क यह था कि नगरीय निकाय क्षेत्र में वह किस हैसियत से जा रहे हैं यहां पर केवल 2 लोगों का ही अधिकार है पहला पार्षद का उसके बाद महापौर का। उन्होंने कहा कि हमारा भूमि पूजन ₹27 में होता है जिसमें ₹25 का नारियल और ₹2 की अगरबत्ती लगती है। पहले 50 लाख के काम में 50,000 भूमि पूजन कार्य क्रम में खर्च होते थे , जिसमें टेंट , कुर्सी , स्टेज, माइक , एल ई डी, फूल , माला आदि का खर्च शामिल रहता था। अब में ₹27 में मामला निपटा देता हूं, इसमें गलत क्या है। रीवा नगर निगम की गतिविधियों को देखकर सतना ने भी इसी तरह की गतिविधि स्टार्ट कर दी है। मैंने पहले ही फैसला कर लिया था कि जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने दूंगा और नहीं होने दे रहा हूं। पहले के महापौर नगर निगम के खर्चे पर गाड़ी लेते थे लेकिन मैंने 36000 महीना किराया वाली गाड़ी लेना उपयुक्त नहीं समझा। नगर निगम से जो डीजल 200 लीटर डीजल मासिक मिलता है। उन्होंने उल्टा सवाल किया कि आखिर भूमि पूजन के लिए पंडाल की क्या आवश्यकता। नारियल फोड़वाया, काम शुरू।
अधिकारी भी कर रहे हैं उपेक्षित महापौर को किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता

अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि रीवा में पीडब्ल्यूडी , हाउसिंग बोर्ड , पीआईयू और कई अन्य विभाग जो कार्यक्रम आयोजित करते हैं , उनके द्वारा महापौर को कभी नहीं बुलाया जाता क्या मैं वहां के लिए महापौर नहीं हूं। उन्होंने कहा कि विधायक से बड़ा दर्जा महापौर का होता है। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में सांसद और स्थानीय विधायक को बुलाया जाता है लेकिन रीवा में राज्यसभा सांसद भी मौजूद हैं उन्हें उपेक्षित किया जाता है , क्या वह लोकसभा के मंदिर से नहीं आते। सच्चाई यह है कि राज्यसभा उच्च सदन में गिना जाता है। इनका आरोप था कि सप्ताह के मद में चूर नेताओं द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाना है। जनता सब देख रही है , और समझ भी रही है, यही कारण है कि जनता इन सबको नवंबर 2023 में सब घर बैठा देगी। निर्माण कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने कहा कि 1- 1 पर नजर है। छोटी पुल और बड़ी पुल के बीच टापू में बन रहे इको पार्क के संबंध में चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि वहां पर जो भी निर्माण किया जा रहा है उसमें लंबा भ्रष्टाचार किया गया है , वह मेरी संज्ञान में है। उनका कहना था कि अच्छी खासी बाढ़ आ जाएगी तो पूरा स्ट्रक्चर ही नीचे से खिसक जाएगा। वक्त आने दीजिए , इसकी भी जांच होगी।
रीवा के समस्त विकास का श्रेय भाजपा को
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सीधा जवाब देते हुए कहते हैं कि 2003 के पहले का रीवा और आज का रीवा आप देख लीजिए। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वह भाजपा की देन है। शहरी क्षेत्र में जो भी बजट अभी तक आ रहा था या आ रहा है वह रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों की वजह से हो रहा है।
रीवा से अनिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
Rewa Today :BJP Congress in Rewa face to face regarding Bhoomipujan, inauguration
Rewa Municipal Corporation Mayor, Congress’s Rewa MLA, BJP’s competition to tell the work of the city as their own, the employees of the Municipal Corporation also divided into two groups, one with the former minister and the other with the mayor.
Bhoomi Poojan goes back and forth or the time of inauguration is enjoyed by the public.
Claims being made by both sides, this work is being done only because of us. These days once again an interesting political battle is being witnessed in Municipal Corporation Rewa. Both BJP and Congress are reaching to talk about development on the lines of no less than us. In view of the assembly elections to be held in the coming month of November, the activities of land worship and inauguration have increased, for which both the parties are eager to take credit. The heads of both the parties have their own claims that this work is being done by us and by our party. The public claps on his words and also enjoys a lot.
Till 1 year ago only BJP used to dominate in Rewa city. But circumstances changed and Ajay Mishra of Congress became the mayor. After this, when the people of the Bharatiya Janata Party realized that our stature had decreased a little somewhere, their activism increased. Now, when the assembly elections are going to be held exactly after 3 months, then the activities of Bhoomi Pujan and inauguration have started on the lines of haste. But the interesting thing is that both Congress and BJP are reaching the same place at different times for Bhoomi Pujan and inauguration. Messages are being sent by both the parties that Bhoomi Pujan or inauguration will be done by the concerned leader. The most interesting thing is that it is claimed by Municipal Corporation Mayor Ajay Mishra Baba that it is our responsibility to solve the problems of the public and therefore this Bhoomipujan is being inaugurated. After some time, a program is organized by the BJP in which former minister and Rewa MLA Rajendra Shukla reaches, who is said to be committed for the development of the city. The public claps for both the parties and says that at least if both the parties come.
In this matter, when Mayor Ajay Mishra Baba was discussed, his argument was that in what capacity he is going to the urban body area, here only 2 people have rights, first the councilor and then the mayor. He said that our Bhoomi Pujan is done for ₹ 27, in which coconut costs ₹ 25 and incense sticks cost ₹ 2. Earlier, in the work of 50 lakhs, 50,000 Bhoomi Poojan was spent in order, in which the expenses of tent, chair, stage, mike, LEDs, flowers, garland etc. were included. Now I settle the case for ₹ 27, what’s wrong with that. Seeing the activities of Rewa Municipal Corporation, Satna has also started a similar activity. I had already decided that I will not allow misuse of public money and am not allowing it to happen. The earlier mayors used to take a vehicle at the expense of the Municipal Corporation, but I did not think it appropriate to take a vehicle that cost Rs 36,000 a month. The diesel which is available from the Municipal Corporation is 200 liters of diesel monthly. He asked the opposite question that what is the need of a pandal for Bhoomi Pujan. Cracked coconut, work started.
Officers are also neglecting the mayor is not invited in any program
Ajay Mishra Baba said that the mayor is never called by PWD, Housing Board, PIU and many other departments which organize programs in Rewa, am I not the mayor there. He said that the mayor has a higher status than the MLA. He said that MPs and local MLAs are called in every program but Rajya Sabha MPs are also present in Rewa, they are neglected, don’t they come from the temple of Lok Sabha. The truth is that the Rajya Sabha is counted in the Upper House. It was their allegation that the officials are directed by the broken leaders not to call the representatives of the Congress in the matter of the week. The public is seeing everything, and is also understanding, that is why the public will make all of them sit at home in November 2023. In the matter of corruption in construction works, he said that 1-1 is being monitored. On discussing about the Eco Park being built in the island between Chhoti Pul and Badi Pul, he said that there has been a lot of corruption in the construction being done there, it is in my notice. He said that if there is a big flood, then the whole structure will slide from below. Let the time come, this will also be investigated.
The credit for the entire development of Rewa goes to the BJP.
In this matter, the leaders of the Bharatiya Janata Party give a direct answer and say that you can see Rewa before 2003 and today’s Rewa. BJP leaders clearly said that whatever development work is being done in the city is the contribution of BJP. Whatever budget was coming or is coming till now in the urban area is happening because of the efforts of Rewa MLA Rajendra Shukla ji.
Anil Tripathi’s report from Rewa
Leave a comment