रीवा में कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- हमारी सेना देश की आन-बान-शान की प्रहरी है
Rewa Today Desk |रीवा | कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रीवा के सैनिक स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना देश की आन-बान-शान और आत्मसम्मान की सच्ची रक्षक है, जो हर परिस्थिति में मर्यादा और अनुशासन के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है।”
वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत गनर छोटे लाल सिंह की पत्नी श्रीमती विद्या देवी और नायक कालू प्रसाद की पत्नी श्रीमती श्यामकली देवी को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन परिवारों का त्याग और बलिदान राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता।
कारगिल युद्ध: भारतीय सेना की गौरवगाथा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 1999 के कारगिल युद्ध को भारत के लिए अब तक का सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण युद्ध करार दिया। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में दुश्मन ने ऊँचाई पर कब्जा जमाकर छलपूर्वक हमला किया था, लेकिन हमारी सेना ने 60 दिनों तक चले संघर्ष में अद्भुत साहस, पराक्रम और रणनीति से दुश्मनों को खदेड़ दिया।
उन्होंने कहा, “यह युद्ध न सिर्फ हमारे सैनिकों की वीरता का प्रतीक है, बल्कि यह दुनिया को यह बताने वाला एक संदेश भी है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।”






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त हुआ भारत
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी राष्ट्र बन चुका है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी और ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा,
“अब भारत आतंकवाद का जवाब सीमा पर नहीं, आतंक की जड़ तक जाकर देता है। हम दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने में सक्षम हैं।”
वीरता के पहिए रैली और डेयर डेविल्स का प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में भारतीय सेना की विशेष डेयर डेविल्स मोटरसाइकिल टीम ने साहसिक करतब दिखाकर सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी हैरतअंगेज प्रस्तुति ने देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने सेना के “वीरता के पहिए” नामक मोटरसाइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो देश भर में शहीदों के सम्मान और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
सैनिक स्कूल रीवा का योगदान सराहनीय
मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल रीवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल अनुशासन और नेतृत्व की नींव रखता है, बल्कि देश को ऐसे सपूत भी देता है जो सेनाओं में शीर्ष पदों तक पहुंचते हैं। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि आज थलसेना और नौसेना के वर्तमान अध्यक्ष दोनों ही विन्ध्य क्षेत्र के सपूत हैं, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल रीवा से हुई।
देश सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा,
“देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक पुण्यात्मा होते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। यही उन वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
Leave a comment