
Rewa Today Desk : रीवा में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने कहा है कि धर्म की राजनीति करने वाली शिवराज सरकार के लूट खसोट की नीति से आम जनता से लेकर अधिकारी कर्मचारी परेशान और असुरक्षित है स्थिति यह है कि रीवा किले स्थित सबसे सुरक्षित धार्मिक आस्था का केंद्र भगवान महामृत्युंजय के मंदिर में आम जनता सुरक्षित दर्शन नहीं कर पा रही है लूट के शिकार बन रहे है तो बाजार में लोगो कैसे सुरक्षित बाबजूद रीवा के विकास पुरुष मौन तो सीएम विकास यात्रा में मस्त, उक्त आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव एवं संगठन मंत्री समन्वयक गुरमीत सिंह मंगू जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाते हुए कहा कि पुलिस व माफियाओं के दम पर जनता पर अत्याचार करने वाली सरकार झूठे विकास यात्रा का ढिंढोरा पीट कर जनता को गुमराह करने में लगी हुई रीवा जिले में भी 26 जुलाई को विकास यात्रा निकालने की तैयारी प्रशासन के माध्यम से की जा रही है जबकि जिले की जनता अपने सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। स्थिति यह है राजा खुद ही प्रजा के सामने अपनी पीठ थपथपा रही है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि रीवा जिले में भाजपा के 8 विधायक और सांसद फिर भी कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि दिनदहाड़े लोगों का जीना दूभर हो गया आलम यह है कि अपराधी से बच्चे तो पुलिस के लोग गिद्ध की तरह नोचने में मस्त, कोई देखने वाला व सुनने वाला नहीं हालात इतनी बदतर हो गई हैं की गली गली नशे का अवैध कारोबार इस तरह फल फूल रहा है जैसे गली कूचे में परचून की दुकान। प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री मंगू ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विकास पुरुष के आए दिन रीवा में हत्या, लूट, चोरी की वारदाते आम हो गई है उन्होंने सत्ता की कुर्सी में बैठे बीजेपी नेताओं से मांग किया कि पहले लोगों के सुरक्षा स्वास्थ शिक्षा और रोजगार तथा जिले के लोगों को मीठे पानी की व्यवस्था कराएं फिर अपने विकास का ढिंढोरा जनता के सामने पीटे तो जनता स्वयं आगे आकर उनका स्वागत अभिनंदन करेगी उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी को विकास यात्रा नहीं व्यापम घोटाला व पटवारी घोटाला का यात्रा निकालना चाहिए जिससे रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं का उनके प्रति आस्था बढ़े कि उनका मामा सत्यवादी है।
Rewa Today : CM Vikas Yatra, not Patwari scam, Vyapam scam, take out Yatra – Gurmeet Singh Mangu
Through a press release issued in Rewa, Congress leader Gurmeet Singh Mangu has said that the general public to the officers and employees are troubled and insecure due to the policy of loot and plunder of the Shivraj government, which is doing politics of religion. The situation is that Rewa Fort is the safest religious place. In the temple of Lord Mahamrityunjaya, the center of faith, the general public is not able to see safely, they are becoming victims of loot, so how are the people safe in the market, despite the silence of the development men of Rewa, the CM is busy in the development journey, the allegations of Madhya Pradesh Congress Committee state Through a press release issued by General Secretary and Organization Minister Coordinator Gurmeet Singh Mangu, he said that the government, which is torturing the public on the basis of police and mafia, is engaged in misleading the public by making false propaganda of development journey, even in Rewa district on July 26. Preparations are being made through the administration to take out the Vikas Yatra while the people of the district are worried about their security. The situation is that the king himself is patting his back in front of the subjects. The Congress leader further said that there are 8 BJP MLAs and MPs in Rewa district, yet the law and order situation is so poor that the life of the people has become difficult in broad daylight. There is no one to listen and the situation has become so bad that the illegal business of drugs is flourishing in every street like a grocery shop in every street. State Congress General Secretary Mr. Mangu expressed his grief that incidents of murder, loot and theft have become common in Rewa on the arrival of Vikas Purush. And make arrangements for sweet water to the people of the district, then if you shout about your development in front of the public, then the public will come forward and welcome him. To increase the faith of the wandering youth towards him that his maternal uncle is truthful.
Leave a comment