Rewa Today Desk : रीवा जिले की बात की जाए तो 8 विधानसभा की सीट हैं सारी की सारी भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है. एक भी महिला विधायक भारतीय जनता पार्टी की रीवा जिले में मौजूद नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के लिए बातें तो बहुत सी कहीं, और हमेशा कहती है, लेकिन जब टिकट का नंबर आता है, या कुछ और देने का तब महिलाएं उसको याद नहीं आती यही हाल कांग्रेस का है.
एक तरफ जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी की बात होती है लेकिन केवल कागजों में पिछले काफी समय से देखा जा रहा है, महिलाओं को बराबरी का हक देने की बात होती है. लेकिन केवल कागजों में, हम बात कर रहे हैं रीवा जिले में महिलाओं की हिस्सेदारी की. विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान है, भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान है. एक भी महिला का नाम नहीं है. बची चार सीटों में क्या कोई महिला टिकट पा सकती है भाजपा से? सीधा सा जवाब है नहीं. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में एक भी विधानसभा की टिकट घोषित नहीं की है. सवाल यही है कांग्रेस कितनी महिलाओं को टिकट देगी.
रीवा जिले की बात की जाए तो किस पार्टी से कौन महिला प्रत्याशी हो सकती है
रीवा जिले की आठ विधानसभा सीटों पर बात की जाए तो देवतालाब से पूर्व विधायक विद्यापति पटेल टिकट मांग रही है. मंनगवा सुरक्षित सीट से बबीता साकेत टिकट मांग रही है. रीवा सीट की बात की जाए तो कविता पांडे का दावा काफी मजबूत है. वही सिरमौर विधानसभा सीट से पूर्णिमा तिवारी अरुणा तिवारी टिकट मांग रही है. यह सभी कांग्रेस पार्टी की दावेदार हैं. अब बात की जाए भारतीय जनता पार्टी की तो गुढ़ विधानसभा से बाल आयोग की पूर्व सदस्य अंजू मिश्रा, प्रज्ञा त्रिपाठी टिकट की दौड़ में है. सिरमौर विधानसभा से पूर्व विधायक नीलम मिश्रा भी टिकट मांग रही है. किस महिला प्रत्याशी को टिकट मिल सकता है भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से. विधानसभा टिकट की बात की जाए तो सभी बड़े दल अंतिम लम्हे में जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव जीत सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं विद्यापति पटेल देवतालाब यह पूर्व विधायक भी हैं. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बबीता साकेत मंनगवा, और रीवा से कविता पांडे रीवा की बात की जाए तो यहां भारतीय जनता पार्टी के पास काफी मजबूत प्रत्याशी है. कविता की पकड़ भी हर घर के अंदर तक है, यही उनकी सबसे बड़ी खूबी भी है. जो पिछले 5 साल लगातार नजर आई है. निश्चित रूप से महिलाओं के काफी वोट कविता कबाड़ सकती है.
दिल्ली और भोपाल से कांग्रेस पार्टी से मिल रहे हैं संकेत
कांग्रेस पार्टी की ओर से जिले की आठ विधानसभा सीटों में एक सीट पर महिला प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में नजर आ सकती है. इस तरीके के संकेत साफ तौर से नजर आ रहे हैं. लेकिन वह सीट कौन सी होगी इसको लेकर महिला प्रत्याशियों के बीच में खुसूर पुसूर का दौर जारी है. अब जब टिकट घोषित होने में चंद दिन ही बचे हैं ऐसे में सभी के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है देखते हैं किसको टिकट मिलता है किसको नहीं.
From where can there be female candidates in 8 seats of Rewa district and why?
Rewa Today Desk: If we talk about Rewa district, there are 8 assembly seats, all of them are in the possession of Bharatiya Janata Party. There is not even a single woman MLA of Bharatiya Janata Party in Rewa district. Bharatiya Janata Party has said a lot of things for women and always says so, but when the ticket number comes or when it comes to giving anything else, women do not remember it, same is the condition of Congress.
On one hand, there is talk of participation as per one’s share, but it has been seen only on paper for a long time that there is talk of giving equal rights to women. But only on paper, we are talking about the share of women in Rewa district. The dates of assembly elections have been announced, the names of four candidates of Bharatiya Janata Party have been announced. There is not a single woman’s name. Can any woman get ticket from BJP in the remaining four seats? The simple answer is no. Congress has not declared a single assembly ticket in the entire state. The question is how many women will Congress give tickets to?
If we talk about Rewa district, which female candidate can be from which party?
If we talk about eight assembly seats of Rewa district, former MLA from Devtalab Vidyapati Patel is seeking ticket. Babita Saket is seeking ticket from Mnangagwa reserved seat. If we talk about Rewa seat, Kavita Pandey’s claim is quite strong. Purnima Tiwari and Aruna Tiwari are seeking ticket from Sirmaur assembly seat. All of them are contenders of the Congress Party. Now if we talk about Bharatiya Janata Party, former Child Commission member Anju Mishra and Pragya Tripathi are in the race for the ticket from Gudh Assembly. Former MLA from Sirmaur Assembly Neelam Mishra is also seeking ticket. Which woman candidate can get ticket from Bharatiya Janata Party and Congress? If we talk about assembly ticket, all the big parties want to give ticket only to the candidate who wins at the last moment. In such a situation, Congress has three candidates who can win the elections in their respective areas. Political analysts believe that Vidyapati Patel Devtalab is also a former MLA. If we talk about former District Panchayat President Babita Saket Mnangwa, and Kavita Pandey from Rewa, then Bharatiya Janata Party has a very strong candidate here. Kavita’s influence is within every home, this is her biggest quality. Which has been seen continuously for the last 5 years. Certainly poetry can garner a lot of women’s votes.
Signals are coming from Congress party from Delhi and Bhopal
From the Congress Party, a woman candidate can be seen in the assembly elections for one of the eight assembly seats in the district. The signs of this approach are clearly visible. But there is a lot of bickering going on among the women candidates regarding which seat that seat will be. Now when only a few days are left for the ticket to be declared, everyone’s heartbeat has increased. Let’s see who gets the ticket and who doesn’t.
Leave a comment