Sunday , 13 July 2025
    Active NewsCollectorPoliticsरीवा टुडे

    Rewa Today : गर्मियों के मौसम मे बाइक का किस तरह रखे ध्यान, नहीं होगी कोई समस्या

    Rewa Today: How to take care of your bike in summers, there will be no problem

    Rewa Today Desk : गर्मियों के दिन में वातारण का इतना ज्यादा बदलाव होता है कि दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जाता है। जिससे वातावरण को हर किसी से खतरा रहता है, ऐसे बाइक को बड़ी सावधानी देखभाल रखनी पड़ती जिससे बाइक को कोई नुकसान न हो।


    ऐसे मौसम में हमें बाइक की सही टाइम में सर्वसिन्ग करवाना चाहिए जिससे इंजन में आयल की मात्रा भरपूर हो जिससे बाइक चलाने में इंजन पर कोई ज्यादा दवाब न आयें इंजन में आयल की मात्रा होने से बाइक अच्छी चलती है और इंजन की उम्र भी बढ़ जाती है। इसलिए हमें गर्मियों में सही टाइम में बाइक की सर्वसिन्ग कर लेनी चाहिए। सही टाइम में सर्वसिन्ग होने से हमारे बाइक इंजन के साथ साथ बाइक की हर पार्ट का सर्वसिन्ग हो जाती है ब्रेक, कल्च, इन्डीगेटर इत्यादि।


    बाइक का फिल्टर भी गर्मियों में साफ रखें फिल्टर के द्वारा ही इंजन में अच्छी और साफ हवा जाती है जिससे इंजन को सही साफ सुथरा हवा मिलती है इंजन में कोई दबाव नहीं आता है। यदि फिल्टर अपने से साफ करना आता है तो ठीक है नहीं तों मकैनिक से साफ करवा ले। इसलिए बाइक का फिल्टर साफ रखें।
    टायर गर्मियों के मौसम में ज्यादा नुकसारन होता है इसलिए टायर को सही टाइम में हवा चेक करवातें रहे और गर्मियों के मौसम में जितनी मात्रा में हवा की जरूरत होती है उतनी ही मात्रा में हवा भरें। टायर का साफ सुथरा रखे और बीच बीच में चेक करवाते रहे। हो सके तो गर्मियों के मौसम में नाइट्रोजन गैस उपयोग करे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...