कलेक्टर का आदेश न मानने वाले आवारा पशु मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही गो वंश को लेकर मऊगंज को मॉडल जिला बनाना चाहते हैं कलेक्टर
Rewa Today Desk : मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा इन दिनों मऊगंज जिले में एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है जो संभवत पूरे देश में पहली बार चलाई गई होगी पशु मालिकों के खिलाफ धारा 144 की कार्रवाई के तहत प्रतिबंध लगाया गया है कि अगर गौवंश आवारा घूमते पाए गए तो पशु मालिकों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी।मऊगंज जिले में कलेक्टर के आदेश का हनुमना मे तीन पशु मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का पत्र सीएमओ हनुमना द्वारा लिखा गया है ।सीएमओ हनुमना ने विधिवत टैग के आधार पर उन मालिकों को चिन्हित किया है जो अपना मवेशी सड़कों पर घूमने के लिए छोड़ देते हैं ।जिला प्रशासन इस बात को लेकर गंभीर है कि सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं से जनहानि हो रही है
आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें लोग हताहत होते हैं और कई बार कई लोग मौत का शिकार हो गए वहीं आए दिन सड़कों पर गौवंश भी एक्सीडेंट का शिकार हो रही है। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने पूरे मऊगंज में गौवंश पलकों को अपने मवेशियों को छोड़ने पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है इस संबंध में हनुमना नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तीन गौवंश मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी हनुमना को पत्र लिखा है जिसमें राजेश कुमार गुप्ता ,रमेश कुमार गुप्ता ,सविता देवी तीनों निवासी हनुमना है। मवेशियों में लगे टैग के आधार पर इन्हें चिन्हित किया गया और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. माना जा रहा है यह तो शुरुआत है. कलेक्टर मऊगंज गौं वंश को लेकर प्रदेश का नहीं देश का मॉडल जिला बनना चाहते हैं .जिसके चलते निकट भविष्य में और भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है.
Major action against stray animal owners who do not obey collector’s orders. Collector wants to make Mauganj a model district regarding cow progeny.
Rewa Today Desk : These days, a unique campaign is being run in Mauganj district by Mauganj Collector Ajay Srivastava, which may have been run for the first time in the entire country. Under the action of Section 144, a ban has been imposed against the animal owners that if the cows are found wandering. Action will be taken against the animal owners for violation of Section 144.
A letter has been written by CMO Hanumana to register a crime against three animal owners following the order of the Collector in Mauganj district. CMO Hanumana has duly arrested those owners on the basis of tag. Those who leave their cattle to roam on the roads. The district administration is serious about the fact that stray animals roaming on the roads are causing loss of lives. Accidents are happening every day in which people get injured and many times Many people have become victims of death, while cows are also becoming victims of accidents on the roads every day. Collector Mauganj Ajay Srivastava has directed the local administration to take action against cowherds abandoning their cattle in the entire Mauganj for violation of Section 144. In this regard, the Chief Municipal Officer of Hanumana Municipal Council has decided to register a crime against three cowherders owners. A letter has been written to the police station in-charge Hanumana in which Rajesh Kumar Gupta, Ramesh Kumar Gupta, Savita Devi, all three are residents of Hanumana.
The cattle were identified on the basis of tags attached to them and action is being taken against them as per rules. It is believed that this is just the beginning. Collector Mauganj wants to become a model district not of the state but of the country regarding cow lineage. Due to which even bigger action can be taken in the near future.
Leave a comment