रीवा थाना रायपुर कर्चुलियान में जब्त किए गए 20 दोपहिया वाहनों एवं चारपहिया वाहनों को पुलिस एक्ट के प्रावधानों के तहत राजसात की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में एसडीएम रायपुर कर्चुलियान पीएस त्रिपाठी ने बताया कि सभी वाहनों को पुलिस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। एक्ट के प्रावधानों के तहत इनके राजसात की कार्यवाही की जा रही है। जब्त वाहनों के संबंध में यदि कोई व्यक्ति दावे आपत्ति अथवा मालिकाना हक प्रस्तुत करता है तो उस पर विचार किया जा जाएगा। वाहन से संबंधित वैध दस्तावेज के साथ वैध वाहन मालिक 15 दिन की समय सीमा में न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर कर्चुलियान में दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त दावे-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। वाहनों को राजसात कर खुली बोली द्वारा नीलामी की जाएगी।
Rewa Today News : Claims and objections regarding auction of vehicles up to 15 days
20 two-wheelers and four-wheelers seized in Rewa police station Raipur Karchulian are being processed under the provisions of the Police Act. In this regard, SDM Raipur Karchulian PS Tripathi said that all the vehicles have been seized under the provisions of the Police Act. Action is being taken for their administration under the provisions of the Act. If any person submits claim, objection or ownership rights in respect of seized vehicles, it will be considered. With the valid documents related to the vehicle, the valid vehicle owner can submit the claim in the Court, Sub-Divisional Magistrate, Raipur Karchulian, within a time limit of 15 days. Claims and objections received after the prescribed time limit will not be considered. The vehicles will be confiscated and auctioned through open bidding.
Leave a comment