Rewa Today Desk : मां दुर्गा पर पर पिछले दिनों की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब वायरल हो रही है , जिसको लेकर कुछ समाजसेवी बेहद आक्रोशित है जांच कराकर पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांगकी पुलिस कप्तान ने जांच साइबर सेल को सौंपी
रीवा जिले के सिमरिया अंतर्गत सुमेदा के एक सरपंच के द्वारा मां दुर्गा पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला निकलकर सामने आया है. सरपंच के द्वारा की गई यह टिप्पणी जैसे ही वायरल हुई. रीवा शहर के समाजसेवी एकत्र हो गए और पहुंच गए, रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास, ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की बात कही.


पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कर कठोर कार्रवाई की बात कही है जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है
सोशल मीडिया में इन दिनो आए दिन कोई ना कोई मामला निकलकर सामने आ रहा है. कभी-कभी यह मामला बेहद आपत्तिजनक नजर आता है. ऐसा ही कुछ हुआ आज रीवा मैं, रीवा जिले के सेमरिया विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुमेदा के सरपंच पवन सिंह के द्वारा की गई एक पोस्ट जमकर वायरल हो गई .इस पोस्ट में मां दुर्गा को लेकर ऐसी टिप्पणी की गई है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मां दुर्गा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग, जिसके चलते जिसने भी यह पोस्ट पढ़ी बेहद गुस्से में नजर आया. रीवा जिले के कुछ समाजसेवी पुलिस कप्तान विवेक सिंह के पास पहुंचे. पुलिस कप्तान ने समाजसेवियों की बात बेहद गंभीरता से सुनी. उन्होंने तत्काल ही साइबर सेल को निर्देशित किया है, पूरे मामले की जांच कराई जाए. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समाजसेवियों को अस्वस्त किया है.. रीवा में इन दिनों इस तरीके के मामले बेहद नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो की बहार आई हुई है. हर दो चार दिन में एक वीडियो वायरल होता है. जो सुर्खियां बटोरता है. जिसको लेकर जिला गुस्से में नजर आता है .लेकिन कुछ दिन बाद फिर से एक नया वीडियो वायरल हो जाता है. लोग पुराने वीडियो की बात भूल जाते हैं. लेकिन मां दुर्गा पर यह वायरल पोस्ट बेहद आपत्तिजनक है. इस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए ऐसा कहना था समाजसेवियों का.
Objectionable comments made recently on Maa Durga
Now it is going viral, due to which some social workers are very angry and demanded action from the police captain after conducting an investigation. The police captain handed over the investigation to the cyber cell.
A case of extremely objectionable comment on Maa Durga by a Sarpanch of Sumeda under Simaria in Rewa district has come to light. This comment made by the Sarpanch immediately went viral. Social workers of Rewa city gathered and reached Rewa Superintendent of Police Vivek Singh, submitted a memorandum and asked for appropriate action.
The Superintendent of Police has said that strict action will be taken after investigation. The investigation has been handed over to the cyber cell.
These days some issue or the other is coming to light on social media. Sometimes this matter seems very objectionable. Something similar happened today in Rewa, a post made by Sarpanch Pawan Singh of Gram Panchayat Sumeda of Semaria Assembly constituency of Rewa district went viral. In this post, such a comment has been made about Maa Durga, which is expressed in words. Cannot be explained. Use of abusive language for Maa Durga, due to which whoever read this post appeared very angry. Some social workers of Rewa district reached Police Captain Vivek Singh. The police captain listened to the social workers very seriously. He has immediately directed the cyber cell to investigate the entire matter. Appropriate action will be taken after investigation. They have made the social workers unhappy. These days, such cases are being seen a lot in Rewa. Viral videos have surfaced. Every two-four days a video goes viral. The one who makes headlines. Due to which the district seems to be angry. But after a few days again a new video goes viral. People forget about old videos. But this viral post on Maa Durga is very objectionable. Social workers said that action must be taken on this.
Leave a comment