Rewa Today Desk :रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में नवगठित जिले मऊगंज के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक 19 जुलाई बुधवार को प्रात: 11 बजे से जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल करेंगी। जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के बाद मऊगंज को जिला बनाने की तैयारियां काफी तेज चल रही है माना जा रहा है 15 अगस्त को मऊगंज नए जिले के रूप में अस्तित्व मैं नजर आने लगेगा जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों का सिलसिला प्रारंभ हो गया है
Rewa Today : Preparations intensified regarding the newly formed district Mauganj Collector Rewa called a meeting
A review meeting of the proceedings to be taken in relation to the newly formed district Mauganj in the collectorate premises of Rewa has been organized on Wednesday, July 19 at 11 am in the auditorium of Janpad Panchayat Mauganj. Collector Mrs. Pratibha Pal will preside over the meeting. All the district level office heads have been instructed to compulsorily be present in the meeting. After the announcement of Chief Minister Shivraj Singh, the preparations to make Mauganj a district are going on very fast.
Leave a comment