कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वायनाड के सांसद राहुल गांधी पर बहु प्रतीक्षित फैसला आया आज सुप्रीम कोर्ट का जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट और निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी इसका सीधा सा अर्थ है राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो सकती है सरकार ने जो मकान ले लिया था वह भी उन्हें वापस मिल सकता है इस बात का फैसला जैसे ही आया शहर कांग्रेस कमेटी के नेता पहुंच गए रीवा के शिल्पी बाजार के पास पटाखे फोड़े बैंड बाजा के साथ जश्न मनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न्याय की जीत बताते हुए नजर आए राहुल गांधी के 2 साल जेल की सजा के फैसले पर रोक निकट भविष्य में नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म दे सकती है पांच राज्यों में निकट भविष्य में चुनाव होने दो कांग्रेसियों मानकर चल रही है इस फैसले का असर आगे आने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है फिलहाल कांग्रेश खेमे में एक बार फिर से नया उत्साह नजर आ रहा है
Rewa Today : Rewa’s Congressmen celebrate with band playing ban on Rahul Gandhi’s sentence
The much-awaited decision of the Supreme Court on former Congress National President Wayanad MP Rahul Gandhi came today, in which the Supreme Court stayed the decision of the Gujarat High Court and the lower court, it simply means that Rahul Gandhi’s parliament membership can be restored by the government. They can get back the house they had taken. As soon as the decision came, the leaders of the City Congress Committee reached Rewa’s Shilpi Bazar, bursting crackers and celebrating the Supreme Court’s decision as a victory of justice. Staying on Rahul Gandhi’s 2-year jail term seems to have given rise to new political equations in the near future. Let elections be held in five states in the near future. It may be that at the moment there is a new enthusiasm in the Congress camp once again.
Leave a comment